Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Serena Williams: यूएस ओपन के तीसरे राउंड में थम गया ऑल टाइम फेवरेट सेरेना विलियम्स का टेनिस सफर

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 10:25 AM (IST)

    Serena Williams अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का टेनिस सफर शुक्रवार को यूएस ओपन के तीसरे राउंड में हार के साथ खत्म हो गया। तीसरे राउंड के मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइला टॉमलियानोविक ने हराया। इस हार के साथ ही ऑल टाइम फेवरेट सेरेना का करियर खत्म हो गया।

    Hero Image
    Serena Williams Retirement: सेरेना विलियम्स, टेनिस स्टार अमेरिका(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अमेरिका की टेनिस स्टार और ऑल टाइम फेवरेट सेरेना विलियम्स का करियर शुक्रवार को यूएस ओपन के तीसरे राउंड में मिली हार के बाद खत्म हो गया। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइला टॉमलियानोविक ने 7-5, 6-7(4), 6-1 से हराया। इस हार के साथ ही सेरेना विलियम्स के टेनिस करियर पर विराम लग गया। सेरेना को आखिरी बार कोर्ट पर देखने आए फैंस ने उन्हें खड़े होकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर सेरेना भी अपनी आंसूओं को रोक नहीं पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस मौके पर कहा "मैं यहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं, जो इतने सालों, दशकों से, सचमुच दशकों से मेरा समर्थन करते आए हैं। यह सब मेरे माता-पिता के साथ शुरू हुआ। मैं उनका आभारी हूं। मुझे लगता है ये खुशी के आंसू हैं। उन्होंने कहा कि यदि वीनस न होती तो सेरेना भी नहीं होती। वह एकमात्र कारण है जिससे सेरेना विलियम्स कभी अस्तित्व में थीं। यह एक मजेदार सफर रहा। यह मेरे जीवन में अब तक की सबसे अविश्वसनीय यादें हैं"

    लंबे वक्त से उनके करियर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन इस स्टार एथलीट ने चोटों और जारी आलोचनाओं के लिए संघर्ष किया। लेकिन जिस प्रकार अंत में हर अच्छी चीज का एक दिन अंत होता है उसी तरह सेरेना ने भी अपने करियर को अलविदा कह दिया।

    आखिर क्यों सेरेना हैं ऑलटाइम फेवरेट

    • सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 92 मैच, फ्रेंच ओपन में 69, प्रतिष्ठित विंबलडन में 98 और अपने घरेलू ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में 108 जीत के बाद टेनिस को अलविदा कहा।
    • सेरेना ने चार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं जिसमें तीन महिला युगल खिताब शामिल है जो उनकी बहन वीनस विलियम्स के साथ साझा किया गया एक ऑल टाइम रिकॉर्ड है।
    • सेरेना विलियम्स ने रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए। महिला एकल टेनिस के इतिहास में जीते गए सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताबों के मामले में वह केवल एक खिताब पीछे हैं। मार्गरेट कोर्ट के नाम सर्वाधिक 24 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है।
    • सेरेना के पास सबसे ज्यादा वक्त तक नंबर वन रहने का रिकॉर्ड है। वह लगातार 186 हफ्तों तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 1 महिला एकल खिलाड़ी थीं।