Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sania Mirza Divorce: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया है तलाक! टेनिस स्टार ने पति का छोड़ा घर

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:53 PM (IST)

    Sania Mirza News पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट समा टीवी के मुताबिक शोएब ने कथित तौर पर सानिया मिर्जा को धोखा दिया है। दोनों ने 12 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया है। हालांकि इस संबंध में सानिया और शोएब ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    Hero Image
    सानिया मिर्जा और शोएब मलिका के तलाक की अफवाहें।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Sania Mirza Divorce भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट समा टीवी के मुताबिक शोएब ने कथित तौर पर सानिया को धोखा दिया है। दोनों ने 12 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया है। हालांकि, इस संबंध में सानिया और शोएब ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शोएब और सानिया अभी भी इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। हालांकि सानिया मिर्जा की एक पोस्ट ने तलाक की अफवाहों को हवा दी है। हाल ही में सानिया ने अपने बेटे के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा, “वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों से गुजरते हैं।” उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, “टूटे हुए दिल कहां जाते हैं?”

    शोएब मलिक का घर छोड़ लिया दूसरा घर

    एक और दिलचस्प और चौंका देने वाली बात सामने आई है कि सानिया हाल ही में दुबई में एक नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। सानिया पहले शोएब मलिक के साथ दुबई के पाम जुमेराह में एक विला में रह रही थीं। अब वह दुबई में एक अलग इलाके में रहने चली गई हैं।

    sania mirza and her son

    फोटो- सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम

    वकार यूनिस ने ली थी चुटकी

    एक और बात है जो प्रशंसकों को चिंतित कर रही है। वह है पाकिस्तानी क्रिकेट शो 'आस्क द पवेलियन' में शोएब से सानिया की टेनिस अकादमियों के स्थान के बारे में पूछा गया था। शोएब ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अकादमियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। शोएब की प्रतिक्रिया ने वकार यूनिस को हैरान कर दिया और उन्होंने मजाक में कहा, "आप किस तरह के पति हैं?"

    2010 में दोनों ने की थी शादी

    बता दें कि शोएब और सानिया ने 2010 में शादी की थी और तब से दुबई में रह रहे हैं। सानिया मिर्जा ने इस साल जनवरी में अपनी टेनिस से संन्साय की घोषणा की। शोएब की बात करें तो, आखिरी बार नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ T20I खेला था। T20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

    यह भी पढ़ें- T20 WC 2022: कुछ यूं शुरू हुआ था भारतीय टीम के हार का सिलसिला!…

    यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: इंग्लैंड से हराने के बाद कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बताई अपने दिल की बात