Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: पाकिस्तान को सानिया मिर्जा का जवाब, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तारीफ की

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:53 PM (IST)

    पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बुधवार को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक शक्तिशाली संदेश साझा किया है। सानिया मिर्जा ने दो अलग-अलग धर्मों की महिला अधिकारियों द्वारा की गई ब्रीफिंग का जश्न मनाया।

    Hero Image
    सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बुधवार को भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के क्रियान्वयन पर मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक शक्तिशाली संदेश साझा किया। सानिया मिर्जा ने दो अलग-अलग धर्मों की महिला अधिकारियों द्वारा की गई ब्रीफिंग का जश्न मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बुधवार की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ थीं। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और वायुसेना का एक संयुक्त अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया गया था।

    सानिया मिर्जा ने शेयर की पोस्ट

    सानिया मिर्जा ने डिसूजा की एक पोस्ट साझा की, जिन्होंने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका द्वारा की गई ब्रीफिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निम्नलिखित लिखा था। डिसूजा ने पोस्ट में लिखा था, इस अत्यंत शक्तिशाली फोटो में निहित संदेश पूरी तरह से दर्शाता है कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं।

    ऐसा रहा है टेनिस करियर

    38 वर्षीय मिर्जा को भारत की सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों और महिला एथलीटों में से एक माना जाता है, जिन्होंने टेनिस में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। मिर्जा को 2015 में दुनिया में नंबर-1 युगल खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। हालांकि, दोनों का तलाक हो चुका है और सानिया भारत में रहती हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर

    नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ कहा कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों द्वारा किए गए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा पर किसी ने दबाव नहीं बनाया,' BCCI अधिकारी का बड़ा बयान, नए कप्तान पर कही यह बात