'रोहित शर्मा पर किसी ने दबाव नहीं बनाया,' BCCI अधिकारी का बड़ा बयान, नए कप्तान पर कही यह बात
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना उनका अपना फैसला था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले के लिए उन पर दबाव नहीं डाला। बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास लेना उनका अपना फैसला था और क्रिकेट बोर्ड ने 38 वर्षीय खिलाड़ी पर यह फैसला लेने के लिए दबाव नहीं बनाया। रोहित ने इंग्लैंड दौरे के लिए चयन से ठीक पहले बुधवार, 7 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टेस्ट से संन्यास की घोषणा की।
पीटीआई से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई रोहित के फैसले का स्वागत करता है और कहा कि बोर्ड उन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालता, जिन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने रोहित के योगदान की प्रशंसा की और उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया।
नए कप्तान पर ना लगाए अटकलें
शुक्ला ने कहा कि यह अच्छी बात है कि रोहित अब भी वनडे टीम का हिस्सा हैं और भारतीय टीम उनके अनुभव और प्रतिभा का उपयोग कर सकती है। भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इस बारे में कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, शुक्ला ने कहा कि चयनकर्ता ही फैसला लेंगे और इस बारे में कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए।
रोहित पर नहीं डाला किसी ने दबाव
राजीव शुक्ला ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, जहां तक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सवाल है, उन्होंने अपना फैसला खुद लिया है। हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते, न ही कुछ सुझाते हैं और न ही कुछ कहते हैं।
उन्होंने कहा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। हम उनकी जितनी तारीफ करें, उतनी कम है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है। इसलिए हम निश्चित रूप से उनके अनुभव और प्रतिभा का लाभ उठाएंगे। और हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
चयनकर्ताओं का काम
राजीव शुक्ला ने नए कप्तान के सवाल पर कहा, यह चयनकर्ताओं का काम है। नहीं, कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। चयनकर्ता तय करेंगे और आपको बताएंगे कि कप्तान कौन होगा, यह पूरी तरह से उनका फैसला है।
बता दें कि भारत 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। वहीं, नए कप्तान की रेस में जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा मैच, BCCI ने वेन्यू में किया बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।