Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2024: 'क्रिकेट के भगवान' ने विंबलडन की बढ़ाई शोभा, सेंटर कोर्ट में बैठकर सचिन ने मैच का उठाया लुत्फ

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 07:42 AM (IST)

    क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर शनिवार को विंबलडन 2024 देखने के लिए लंदन पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। सेंटर कोर्ट में बैठे सचिन के लिए खूब तालियां बजीं। सचिन ने मैच के बाद रोजर फेडरर से भी मुलाकात की। यही नहीं सेंटर कोर्ट में इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे। इनमें टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स जोस बटलर और जो रूट शामिल रहे।

    Hero Image
    विंबलडन देखने लंदन पहुंचे सचिन ने रोजर फेडरर से मुलाकात की। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विंबलडन 2024 का आगाज पूरे जोश के साथ हुआ। इस ग्रैंड स्लैम इवेंट में टेनिस मैचों के दौरान विश्व प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। खास बात यह रही कि क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर विंबलडन का लुत्फ उठाने लंदन पहुंचे। सचिन पत्नी अंजली के साथ सेंटर कोर्ट में मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर को सेंटर कोर्ट में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने बेज रंग का सूट पहना हुआ था और दर्शकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किए जाने के बाद उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सचिन के अलावा बेन स्टोक्स और जो रूट पर भी वहां मौजूद थे।

    रोजर फेडरर से की मुलाकात

    वहां रोजर फेडरर भी मौजूद थे और बाद में दोनों को एक साथ देखा गया। विंबलडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की। एक्स हैंडल पर, विंबलडन ने इस जोड़ी की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन भी दिया, 'आप कभी नहीं जानते कि आप विंबलडन में किससे टकराएंगे।'

    यह भी पढे़ं- Wimbeldon 2024: ओसाका को 6 साल बाद नसीब हुई जीत, एंडी मरे ने बीच टू्र्नामेंट में लिया बड़ा फैसला, नागल पहले दौर से बाहर

    सचिन के सम्मान में बजी तालियां

    यही नहीं विम्बलडन ने एक्स पर डाले वीडियो के साथ लिखा, 'सेंटर कोर्ट पर फिर आपका स्वागत है सचिन, सेंटर कोर्ट पर प्रेजेंटर ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, 'हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, वर्ल्ड कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजैंड हैं सचिन तेंदुलकर का स्वागत कीजिए।'

    यह भी पढ़ें- Wimbeldon 2024: कोको गॉफ को मिली आसान जीत, सुमीत नागल ने डबल्स में भी किया निराश