US Open 2023 का खिताब जीतकर Novak Djokovic ने रचा इतिहास, करियर के 24वें ग्रैंडस्लैम पर जमाया कब्जा
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है। जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हराते हुए यूएस ओपन 2023 के खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही जोकोविच ने अब कुल 24 ग्रैंडस्लैम टाइटल को अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में जोकोविच मेदवेदेव पर पूरी तरह से हावी नजर आए और उन्होंने 2021 में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने करियर में अब कुल 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब को अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।
जोकोविच ने रचा इतिहास
नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेहतीरन लय में दिखाई दिए। सर्बिया का यह खिलाड़ी मेदवेदेव पर पूरी तरह से हावी नजर आया और उन्होंने पहले सेट को बेहद आसानी से 6-3 से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में मेदवेदेव ने मैच में वापसी करने की पुरजोर कोशिश की और सेट को टाई ब्रेकर तक ले गए।
इसके बावजूद जोकोविच दूसरे सेट को भी 7-6 से अपने नाम करने में सफल रहे। तीसरे और आखिरी सेट में जोकोविच ने एकतरफा अंदाज में मेदवेदेव को 6-3 से हराते हुए यूएस ओपन 2021 के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। जोकोविच ने अपने करियर में चौथी बार यूएस ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वह साल 2011, 2015 और 2018 में भी इस खिताब को जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Video: मैदान से 3 फीट हवा में उछलकर Mitchell Santner ने पकड़ा अद्भुत कैच, मुंह ताकता रह गया अंग्रेज बल्लेबाज
सेरेना विलियम्स को छोड़ा पीछे
नोवाक जोकोविच ने अपने करियर में अब 24 ग्रैंडस्लैम जीत लिए हैं। उन्होंने सेरेना विलियम्स को अब पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 23 ग्रैंडस्लैम जीते थे। वहीं, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। मार्गरेट के नाम कुल 24 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड पहले ही जोकोविच के नाम दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।