Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open के डबल्स चैंपियन मैक्‍स पर्सेल अनजाने में कर बैठे बड़ी गलती, अस्‍थाई तौर पर हुए निलंबित

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:53 PM (IST)

    दो बार के ग्रैंडस्‍लैम चैंपियन डबल्‍स खिलाड़ी मैक्‍स पर्सेल को टेनिस के डोपिंग रोधी नियमों का उल्‍लंघन करने के कारण अस्‍थायी तौर पर निलंबित किया गया है। टेनिस खिलाड़ी ने स्वीकारा अनजाने में 100 मिलीलीटर की स्वीकार्य सीमा से अधिक विटामिन का इंजेक्शन लिया था। पर्सेल ने हमवतन जार्डन थांपसन के साथ मिलकर इस वर्ष सितंबर में यूएस ओपन के पुरुष डबल्स का खिताब जीता था।

    Hero Image
    मैक्‍स पर्सेल डोपिंग के कारण अस्‍थायी तौर पर निलंबित

    एपी, मेलबर्न। दो बार के ग्रैंडस्लैम विजेता डबल्स खिलाड़ी मैक्स पर्सेल को टेनिस के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।

    अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने टेनिस के डोपिंग रोधी नियमों के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है, जो प्रतिबंधित तरीके से दवा लेने से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनजाने में हुई बड़ी चूक

    पर्सेल ने भी इंस्टाग्राम पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अनजाने में 100 मिलीलीटर की स्वीकार्य सीमा से अधिक विटामिन का इंजेक्शन लिया था।

    यह भी पढ़ें: Rafael Nadal ने टेनिस को कहा अलविदा, फेयरवेल मैच के बाद छुपा नहीं पाए अपने आंसू; तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

    इस टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने मेडिकल क्लिनिक को बता दिया था कि वह एक खिलाड़ी हैं और इसलिए इंजेक्शन की मात्रा 100 मिलीलीटर से कम होनी चाहिए, लेकिन रिकॉर्ड से पता चला कि यह सीमा से अधिक थी।

    पर्सेल का खिताबी सफर

    पर्सेल ने हमवतन जॉर्डन थांपसन के साथ मिलकर इस वर्ष सितंबर में यूएस ओपन के पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। उन्होंने इससे पहले 2022 में एक अन्य आस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर विंबलडन में पुरुष डबल्स का खिताब अपने नाम किया था।

    वह पुरुष डबल्स की विश्व रैंकिंग में अभी 12वें स्थान पर हैं। वह 2020 और 2022 में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स में उपविजेता भी रहे।

    कौन हैं मैक्‍स पर्सेल

    पता हो कि इगा स्वियातेक और जानिक सिनर के बाद डोपिंग विवाद में फंसने वाले मैक्‍स पर्सेल नए टेनिस खिलाड़ी हैं। चलिए आपको मैक्‍स पर्सेल के बारे में बताते हैं।

    मैक्‍स पर्सेल का जन्‍म 3 अप्रैल 1998 को ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में हुआ। 2016 में वह प्रो खिलाड़ी बने और उसी साल दक्षिण कोरिया में अपना पहला चैलेंजर खिताब जीता। पर्सेल ने अपना मेजर डेब्‍यू 2017 ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन में किया, जहां उन्‍हें डबल्‍स में वाइल्‍डकार्ड एंट्री मिली। उन्‍हें वहां पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

    2022 से मैक्‍स पर्सेल ने बड़े टूर्नामेंट्स में जीतना शुरू किया। उन्‍होंने उस साल हमवतन मैथ्‍यू एबडेन के साथ विंबलडन खिताब जीता। इसके बाद से मैक्‍स पर्सेल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन डोपिंग के मामले में फंस गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Sania Mirza: 'मुस्लिम लड़के से शादी मत करना...', पहले निकाह में धोखा झेलने वाली सानिया मिर्जा को मिली अहम सलाह