Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tennis: पहला सेट हारने के बाद स्वियातेक ने जीती ट्रॉफी, साल का तीसरा खिताब किया अपने नाम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    पोलैंड की इगा स्वियातेक ने कोरिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता। रूसी खिलाड़ी एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को हराकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। यह इस साल का उनका तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने विंबलडन और सिनसिनाटी ओपन में भी जीत हासिल की थी और अब ये खिताब जीता है।

    Hero Image
    पोलैंड की खिलाड़ी ने जीता साल का तीसरा खिताब

    सियोल, रायटर: शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने रविवार को कोरिया ओपन खिताब जीतने के लिए हार के कगार से वापसी की। पहले सेट में हार झेलने के बाद उन्होंने रूसी खिलाड़ी एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को 1-6, 7-6(3), 7-5 से हराया और खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियोल में खेले गए अपने शुरुआती तीन मैचों में आसानी से जीत हासिल करने वाली स्वियातेक शुरुआती दो सेटों में पूरी तरह लय से बाहर दिखीं। उन्होंने कई डबल फाल्ट किए। हालांकि, विश्व नंबर दो खिलाड़ी ने अपनी गलतियों पर काबू पाया और प्रतिद्वंद्वी के खेल को भांपते हुए ढाई घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में जीत दर्ज की।

    साल का तीसरा खिताब

    यह पोलिश खिलाड़ी का इस साल का तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने विंबलडन और सिनसिनाटी ओपन जीता था। 2022 में कोरिया ओपन जीत चुकीं अलेक्सांद्रोवा ने शुरुआती दौर में स्वियातेक की कमजोरियों का फायदा उठाया और पहले सेट में तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी। दूसरे सेट की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। हालांकि, स्वियातेक ने दबाव झेलते हुए मैच को टाईब्रेक में पहुंचाया। वहां उन्होंने 3-0 की बढ़त बना ली और उसे कायम रखते हुए मुकाबले को निर्णायक सेट तक खींचा।

    तीसरे सेट में आया मोड़

    तीसरे और निर्णायक सेट में एक और मोड़ आया जब स्वियातेक ने एक ही गेम में तीन डबल फाल्ट कर अलेक्सांद्रोवा को ब्रेक का तोहफा दिया। लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी कर सर्विस ब्रेक वापस हासिल किया और अपनी रफ्तार तेज कर दी। थकी हुई नजर आ रहीं अलेक्सांद्रोवा केवल देखती रह गईं, जब छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियातेक ने एक शानदार फोरहैंड विनर लगाकर जीत पक्की की और अपनी जबरदस्त वापसी पूरी की।