Wimbledon 2025: जोकोविच की विंबलडन में रिकॉर्ड जीत, वरीय खिलाड़ियों में अब पाओलिनी हुईं बाहर
महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 18 बार तीसरे दौर में प्रवेश किया था। हालांकि यह 38 वर्षीय जोकोविच के लिए शायद ही कोई प्रतिष्ठित रिकार्ड है जिनके नाम सात विंबलडन सहित कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं जो मेंस खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड है। जोकोविच ने कहा कि उन्नीस बार यह एक शानदार आंकड़ा है।

लंदन, एपी। सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने बुधवार को सेंटर कोर्ट पर डैन इवांस पर 6-3, 6-2, 6-0 की जीत के साथ 19वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंचकर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने विंबलडन में कुल मिलाकर 99वां मैच जीता और तीसरे दौर में 19वीं बार जगह बनाई जो ओपन युग में किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 18 बार तीसरे दौर में प्रवेश किया था। हालांकि, यह 38 वर्षीय जोकोविच के लिए शायद ही कोई प्रतिष्ठित रिकार्ड है जिनके नाम सात विंबलडन सहित कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं जो मेंस खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड है। जोकोविच ने कहा कि उन्नीस बार, यह एक शानदार आंकड़ा है। यह शायद सिनर और अलकराज की उम्र के बराबर है। पिछले दो विंबलडन फाइनल में जोकोविच को हराने वाले अलकराज 22, जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर 23 साल के हैं।
महिला सिंगल्स में उलटफेर
वहीं, विंबलडन 2025 में महिला सिंगल्स में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब पिछली बार की उपविजेता और चौथी वरीय जैस्मिन पाओलिनी को रूस की गैरवरीय खिलाड़ी कैमिला राखिमोवा ने 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में बाहर कर दिया। इस हार के साथ पाओलिनी शीर्ष पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में चौथी खिलाड़ी बन गई हैं जो टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गईं। इससे पहले दूसरी वरीय कोको गफ, तीसरी वरीय जेसिका पेगुला और पांचवीं वरीय झेंग किनवेन पहले ही दौर में ही हारकर बाहर हो चुकी हैं।
शीर्ष पांच वरीय खिलाड़ियों के केवल एरिना सबालेंका ही बची हैं। बुधवार को महिला ड्रा में एक और उलटफेर हुआ जब 12वीं वरीय डायना श्नाइडर को डायन पैरी ने 6-4, 6-1 से हराया। वहीं, 22वीं वरीय डोना वेकिच, जो पिछले साल पाओलिनी से सेमीफाइनल में हारी थीं, को क्रिस्टीना बुस्का ने 6-1, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। पाओलिनी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन दोनों में फाइनल तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन उसके बाद से वह किसी भी ग्रैंड स्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं।
23 वर्षीय कैमिला राखिमोवा के लिए यह विंबलडन में दूसरी उपस्थिति है। वह 2023 में पहले ही दौर में हार गई थीं। पुरुष सिंगल्स में ही पांचवी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने कनाडा के गेब्रियल डायलो को 3-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार पांच सेट की जीत दर्ज की। लेकिन 12वें नंबर के फ्रांसेस टियाफो भी बाहर होने वाले वरीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। उन्हें 2022 के विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट कैम नोरी ने 4-6, 6-4, 6-3, 7-5 से हराया।
एन श्रीराम पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में
भारत के एन श्रीराम बालाजी ने गुरुवार को पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई। भारत के युकी भांबरी और रित्विक बोलिपल्ली पहले ही दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस वरेला ने शुरुआती दौर के मैच में लर्नर टीएन और अलेक्जेंडर कोवासेविक की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला 71 मिनट तक चला और भारत तथा मैक्सिको की जोड़ी ने दोनों सेट में अपने विरोधियों की सर्विस एक-एक बार तोड़कर मैच अपने नाम किया।
दूसरे दौर में हालांकि बालाजी और रेयेस वरेला की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ना है। युकी और बोलिपल्ली ने बुधवार को अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच जीते थे जबकि रोहन बोपन्ना पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।