French Open 2025 Winner: Coco Gauff बनीं लाल बजरी की नई चैंपियन, फाइनल में सबालेंका को हराया
Who won French Open 2025 Womens Singles Final फ्रेंच ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला एक बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की कोको गॉफ ने जीत लिया हैं। उन्होंने शनिवार को फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल मैच में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराया। कोको गॉफ ने सबलेंका को हराकर जीता महिला एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who won French Open 2025 Women's Singles Final: फ्रेंच ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला एक बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की कोको गॉफ ने जीत लिया हैं। उन्होंने शनिवार को फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल मैच में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराया।
कोको गॉफ ने सबलेंका को हराकर जीता महिला एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है। शनिवार को खेले गए फ्रेंच ओपन महिला एकल के फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने विश्व नंबर एक बेलारूस की आर्यना सबलेंका को 6-7(5), 6-2, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व नंबर दो गफ का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है और क्ले कोर्ट पर यह उनकी पहली बड़ी जीत है।
Coco Gauff ने जीता French Open 2025 का खिताब
दरअसल, 7 जून यानी शनिवार को 21 साल की कोको गॉफ (Coco Gauff Won French Open 2025) ने शानदार वापसी करते हुए अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। कोर्ट फिलिप-चैटियर पर खेले गए रोमांचक महिला सिंगल्स फाइनल मैच में उन्होंने दुनिया की नंबर-1 आर्यना सबलेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से मात दी।
इससे पहले साल 2022 में जब गॉफ 18 साल की थी, तब उन्हें फ्रेंच ओपन के फाइनल में तत्कालीन वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वियातेक से हार मिली थी। हालांकि, इस बार अमेरिकी स्टार ने कोई गलती नहीं की और उन्होंने अपने मौके का पूरा फायदा लेते हुए और दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी को हराकर ग्रैंड स्लैम जीत लिया।
जैसे ही कोको ने ये खिताब जीता तो उनकी खुशी देखने लायक रही। अपना ये सपना पूरा होता देख वह फ्लॉर पर लेट गई और उन्होंने इस जीत का जश्न मनाया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
COCO GAUFF HAS DONE IT 🏆#RolandGarros pic.twitter.com/WUZFaCwXYk
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
Coco Gauff ने रच डाला इतिहास
अमेरिका की 21 वर्षीय कोको गॉफ का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। 12 साल बाद विश्व नंबर एक और विश्व नंबर दो के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इससे पहले 2013 में विश्व नंबर एक सेरेना विलियम्स और विश्व नंबर दो मारिया शारापोवा के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें सेरेना ने खिताब जीता था।
सेरेना के बाद पहली अमेरिकी महिला
सेरेना विलियम्स के बाद कोको गॉफ फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। सेरेना ने 2015 में रोलां गैरो पर खिताब जीता था। इतना ही नहीं, वह सेरेना के बाद सबसे कम उम्र की अमेरिकी खिलाड़ी भी बन गईं जिन्होंने यह कारनामा किया। सेरेना ने 2002 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। गॉफ ने साबित कर दिया कि वे बड़े मंच पर बड़े मुकाबलों की खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: French Open 2025: यानिक सिनर ने किया उलटफेर, नोवाक जोकोविच को दी करारी शिकस्त; फाइनल में बनाई जगह
पहले सेट में सबालेंका का पलड़ा भारी
पहला सेट सबालेंका के नाम रहा। बेलारूस की खिलाड़ी ने तीसरे गेम में बेहतरीन नेट प्ले और ड्रॉप शाट्स से गॉफ की सर्विस तोड़कर 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन गफ ने शानदार वापसी करते हुए 40-0 से पिछड़ने के बावजूद सबालेंका की सर्विस तोड़कर मुकाबले को 4-4 से बराबर किया। इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी रहा और सेट का निर्णय टाईब्रेक में हुआ। यहां गॉफ ने शुरुआती बढ़त ली, लेकिन सबालेंका ने जबरदस्त वापसी कर पहला सेट 7-6(5) से अपने नाम कर लिया।
पहला सेट हारने के बावजूद गॉफ ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में धमाकेदार खेल दिखाया। उन्होंने शुरुआती पांच में से चार गेम जीतकर सबालेंका को बैकफुट पर धकेल दिया। इस सेट में सबालेंका की 51 अनफोर्स्ड एरर का भी अमेरिकी खिलाड़ी को फायदा मिला। गफ ने सेट 6-2 से जीतकर मैच बराबर कर दिया।
निर्णायक सेट में भारी पड़ी गफ
निर्णायक सेट में गफ ने कमाल का खेल दिखाया और 3-1 की बढ़त बना ली। हालांकि सबालेंका ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन गफ ने संयम बनाए रखा और आखिरकार 6-4 से सेट और मैच अपने नाम किया। इस जीत के बाद कोर्ट पर गॉफ के समर्थकों ने जश्न मनाया।गफ ने 2023 यूएस ओपन के बाद अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर दिखा दिया कि वे सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। उनकी यह जीत अमेरिकी टेनिस के लिए भी एक बड़ी राहत बनकर आई है। इस जीत के साथ ही गफ ने दिखा दिया है कि आने वाले वर्षों में वे महिला टेनिस में कई और कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं।
Never change Coco 😅#RolandGarros pic.twitter.com/KzLpBW7SOY
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।