French Open 2025: यानिक सिनर ने किया उलटफेर, नोवाक जोकोविच को दी करारी शिकस्त; फाइनल में बनाई जगह
जोकोविच मैच के दौरान यानिक सिनर का सामना नहीं कर सके। हार के साथ ही उनका फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीतने का सपना टूट गया। सिनर ने फाइनल में एंट्री कर ली। हार के बाद जोकोविच ने कहा कि फाइनल दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच होगा। उनके दर्शकों के अभिवादन से लग रहा था जैसे वह अपना आखिरी मैच खेल चुके हों।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन 2025 के मेंस सिंगल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यानिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को हराकर फाइल में जगह बनाई। जहां, सिनर का सामना कार्लोस अल्कराज से होगा। जोकोविच सेमीफाइनल में पूरी तरह लय से भटके हुए दिखे।
जोकोविच मैच के दौरान यानिक सिनर का सामना नहीं कर सके। हार के साथ ही उनका फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीतने का सपना टूट गया। सिनर ने फाइनल में एंट्री कर ली। हार के बाद जोकोविच ने कहा कि फाइनल दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच होगा।
नोवाक जोकोविच ने गंवाए तीनों सेट
सेमीफाइनल मैच की बात करें तो नोवाक जोकोविच को पहले सेट में 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन यहां भी बाजी यानिक सिनर मार ले गए। सिनर ने दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम किया।
टाई ब्रेकर तक चला मुकाबला
इसके बाद तीसरे सेट में मुकाबला टाई ब्रेकर तक चला गया। यहां भी जोकोविच को 7-6 (7-3) से हार मिली। सेट के साथ उन्होंने मैच भी गंवा दिया। बता दें कि टाई ब्रेकर में जो भी खिलाड़ी पहले 7 अंक तक पहुंच जाता है, प्लेयर सेट जीत जाता है। सिनर ने पहले 7 अंक हासिल कर लिए थे।
जोकोविच का हो सकता है आखिरी मैच
मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हार गए। वह सिनर की सटीकता और तेज फोरहैंड का मुकाबला नहीं कर सके। मैच हारने के बाद जोकोविच निराश दिखे। वह भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि यह फ्रेंच ओपन में उनका आखिरी मैच भी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।