Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miami Open: सबालेंका ने जीता 19वां टूर खिताब, फाइनल में जेसिका पेगुला को हराया

    एरिना सबालेंका ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जेसिका पेगुला को सीधे सेट में हराकर खिताब जीता। बेलारूस की शीर्ष वरीय सबालेंका ने अमेरिका की चौथी वरीय पेगुला को 7-5 6-2 से हराकर पहली बार मियामी ओपन का खिताब जीता जो उनके करियर का 19वां टूर खिताब है। सबालेंका ने 24 विनर्स लगाए और 11 लाख डालर की इनामी राशि अपने नाम की।

    By Agency Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 31 Mar 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    मियामी ओपन के फाइनल में जेसिका पेगुला को हराकर जीती ट्रॉफी

    मियामी गार्डेंस (फ्लोरिडा), एपी।  एरिना सबालेंका ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जेसिका पेगुला को सीधे सेट में हराकर खिताब जीता। बेलारूस की शीर्ष वरीय सबालेंका ने अमेरिका की चौथी वरीय पेगुला को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार मियामी ओपन का खिताब जीता, जो उनके करियर का 19वां टूर खिताब है। सबालेंका ने 24 विनर्स लगाए और 11 लाख डालर की इनामी राशि अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मियामी ओपन के फाइनल में जेसिका पेगुला को हराकर जीती ट्रॉफी

    सबालेंका ने मैच प्वाइंट पर बैकहैंड पोसिंग शॉट मारा, जिसके बाद बेलारूसी खिलाड़ी ने दोनों हाथ हवा में उठाए, आसमान की तरफ देखा। जीत के बाद सबालेंका ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वर्षा रुक गई। ऐसा लग रहा था जैसे मियामी रो रहा था कि मैंने यह टूर्नामेंट जीत लिया है। मैं यह खूबसूरत ट्राफी को पाकर बेहद खुश हूं। मुझे मियामी में खेलकर घर जैसा महसूस होता है।

    तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सबालेंका ने यूएस ओपन 2024 के फाइनल में भी पेगुला को सीधे सेट में 7-5, 7-5 से हराया था। सबालेंका इस साल छह टूर्नामेंट में से चार के फाइनल में पहुंची थीं, जिनमें से उन्होंने मियामी से पहले ब्रिसबेन में खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें: जोकोविच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में, महिला सिंगल्स में सबालेंका-पेगुला में खिताबी भिड़ंत

    यह इस वर्ष उनका दूसरी ट्रॉफी है। इस बीच, मार्सेलो अरेवालो और मेट पाविच की शीर्ष वरीय जोड़ी ने जूलियम कैश और लायड ग्लासपूल की छठी वरीय जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता। वर्षा के कारण यह मुकाबला रोका गया था, जिसके कारण महिला सिंगल्स का फाइनल करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।

    यह भी पढ़ें: Miami Open 2025: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, तोड़ डाला राफेल नडाल का महारिकॉर्ड