Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Music में गाना गुनगुना कर करें सर्च, प्लेटफॉर्म पर आ गया नया फीचर

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 07:30 PM (IST)

    यूट्यूब म्यूजिक ने अपने यूजर्स के लिए साउंड सर्च फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह नया फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए लाया गया है। बता दें शुरुआती स्टेज में इस फीचर को लिमिटेड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। अब इस साउंड सर्च फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है।

    Hero Image
    YouTube Music में गाना सर्च करना हुआ अब पहले से ज्यादा इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब की तरह अब यूट्यूब म्यूजिक पर भी गाने खोजना आसान हो गया है। आप केवल गाने की धुन गुनगुना कर किसी पुराने से पुराने और नए से नए गाने को प्लेटफॉर्म पर खोज सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब म्यूजिक ने अपने यूजर्स के लिए साउंड सर्च फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नया फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए लाया गया है। बता दें, शुरुआती स्टेज में इस फीचर को लिमिटेड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। अब इस साउंड सर्च फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है।

    साउंड सर्च फीचर कैसे करता है काम

    यूट्यूब म्यूजिक का नया साउंड सर्च फीचर एआई टेक्नोलॉजी के साथ इनपुट साउंड को अपने वास्ट म्यूजिक कैटालॉग के साथ मैच करवाता है। इस फीचर को वेवफोर्म आइकन पर टैप करने के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आइकन यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक सर्च बार में मिलेगा।

    इस नए फीचर के साथ यूजर्स को उनके पसंदीदा गाने खोजने में आसानी होगी। यह उन मौकों पर काम का साबित होगा, जब यूजर को गाने के बोल याद न हों, वह गुनगुनाने के साथ ही गाने को प्लेटफॉर्म पर आसानी से पा लेगा।

    ये भी पढ़ेंः Make Money on Youtube: पैसे कमाना हुआ आसान, इन टिप्स को फॉलो कर मॉनिटाइज करे अपना चैनल

    साउंड सर्च फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

    • सबसे पहले YouTube Music app को ओपन करना होगा।
    • अब ऐप पर सर्च बार पर टैप करना होगा। यह सर्च बार स्क्रीन के टॉप पर मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन के साथ नजर आएगा।
    • अब माइक्रोफोन आइकन के साथ अब वेवफोर्म आइकन नजर आएगा, इस पर टैप करना होगा।
    • अब साउंड सर्च फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
    • अब किसी गाने की धुन गुनगुना सकते हैं, जिसे आप प्लेटफॉर्म पर खोजना चाह रहे हैं।
    • अब कुछ देर रिजल्ट के इंतजार करना होगा। सर्च के दौरान यूट्यूब म्यूजिक एआई साउंड को एनालाइज कर मैच सॉन्ग को शोकेस करेगा।