Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Make Money on Youtube: पैसे कमाना हुआ आसान, इन टिप्स को फॉलो कर मॉनिटाइज करे अपना चैनल

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:30 PM (IST)

    अगर आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं मगर समझ नहीं आ रहा है कि शुरुआत कैसे करें तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करके पैसे कमा सकते है। इसमें मॉनिटाइजेशन के लिए आवेदन से लेकर अपनी कमाई को बढ़ाने तक सारी जानकारी शामिल की जाएगी।

    Hero Image
    अपने यूट्यूब चैनल को कैसे करें मॉनिटाइज, जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को अपने शौक को कमाने का जरिया बनाने में मदद कर सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमाते हैं। वैसे तो क्रिएटर्स के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है, जो उनको पैसे कमाने में मदद करता है। मगर यूट्यूब सबसे आसान तरीका है, जिससे आप पैसे कमा सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube पर क्रिएटर्स को उनकी डेडिकेटेड ऑडियंस मिल जाता है, जिन्हें वे आसानी से कमाई का जरिया बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने चैनल को मॉनिटाइज करना होगा। चैनल को मॉनिटाइज करना एक आसान तरीका है। आपको बस हमारे द्वारा बताई कई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

    YouTube मॉनिटाइजेशन को कैसे करें अनलॉक

    • सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि मॉनिटाइजेशन क्या है और कैसे काम करता है।
    • अगर चैनल मॉनिटाइज हो जाता है तो क्रिएटर्स को ऐड्स, चैनल सब्सक्रिप्शन, फैन डोनेशन (सुपर चैट) और सीधे अपने चैनल पर मर्चेंडाइज सेल के माध्यम से रैवेन्यू जनरेट करने की अनुमति देता है।
    • आपको इन सुविधाओं तक पहुंचने के लिए YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Mirzapur 3: फ्री में देखना चाहते हैं मिर्जापुर का भौकाल भरा तीसरा सीजन, तो ये फ्लान है आपके लिए खास

    YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए जरूरी है ये शर्तें

    YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका चैनल YouTube की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करे। यहां हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

    • आपके चैनल को YouTube के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसमें कम्युनिटी गाइडलाइन, सर्विस टर्म्स और कॉपीराइट लॉ को फॉलो करना शामिल है।
    • लोकेशन इस प्रोग्राम की शर्तो के लिए एक अहम जरूरत है, क्योंकि YPP प्रोग्राम हर जगह उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका एरिया इस प्रोग्राम के अंदर आता है या नहीं।
    • इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका कंटेंट ऑडियंस के बीच जगह बना सके। इसका कारण ये है कि आपको पिछले एक साल के भीतर 4,000 घंटे से अधिक पब्लिक वॉच टाइम को पूरा करना होगा।
    • इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपके चैनल में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
    • इसके अलावा अपनी आय पाने के लिए आपको एक लिंक किए गए AdSense अकाउंट की जरूरत होगी।

    मॉनिटाइजेशन के लिए कैसे करें अप्लाई

    • अगर आपने बताए गए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लिया है तो आप मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
    • सबसे पहले उस YouTube अकाउंट में लॉग इन करें जिसे आप मॉनिटाइज करना चाहते हैं।
    • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर क्लिक करें और 'YouTube स्टूडियो' चुनें।
    • अब बाएं हाथ के साइडबार में 'मॉनिटाइजेशन' टैब को खोजें और इस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप मॉनिटाइजेशन ओवरव्यू पेज पर पहुंच जाएंगे।
    • अब आपको Review Partner Program terms कार्ड के लिए स्टार्ट पर क्लिक करें और प्रोग्राम टर्म पर ध्यान दें।
    • इसके बाद इससे सहमत होने के लिए एग्री और प्रोसिड पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपने AdSense खाते को अपने YouTube चैनल से लिंक करें। इसके लिए "साइन अप फॉर Google AdSense पर क्लिक करें।
    • अब Set monetization preferences ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ, आप अपने वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों के प्रकार चुन सकते हैं।
    • इसके बाद यूट्यूब आपके चैनल की पूरी समिक्षा करता है और मेल के जरिए आपको इसकी जानकारी देता है।

    इन चरणों का पालन करके और हाई क्वालिटी कंटेंट के जरिए आप आसानी से अपने YouTube पर पैसे कमा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Jio, Airtel और VI का सिम एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, आपके लिए कौन सा बेस्ट?