Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube ने कर दी छोटे कंटेंट क्रिएटर्स की मौज! जमकर मिलेंगे व्यूज, लॉन्च किया Hype फीचर

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:46 PM (IST)

    यूट्यूब ने भारत में हाइप नामक एक नया डिस्कवरी टूल लॉन्च किया है जो छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस टूल से 500 से 500000 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स के कंटेंट को विजिबिलिटी मिलेगी। यूजर्स वीडियो को हाइप कर सकेंगे जिससे वीडियो को पॉइंट्स मिलेंगे और वह एक्सप्लोर सेक्शन के लीडरबोर्ड में ऊपर आएगा।

    Hero Image
    YouTube ने भारत में लॉन्च किया Hype फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube ने भारत में नया डिस्कवरी टूल Hype लॉन्च किया है। यह छोटे और इमर्जिंग क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। इस फीचर को यूट्यूब ने सबसे पहले तुर्किए, ताइवान और ब्राजील में बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया था। अब कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाते हुए भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको YouTube के Hype फीचर के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Hype और यह कैसे काम करता है?

    YouTube ने Hype टूल को 500 से 500000 तक सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स के कंटेंट की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए पेश किया है। यूअर्स अब वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब के साथ-साथ हाइप की कर सकेंगे। एक यूजर एक हफ्ते में तीन बार हाइप कर पाएंगे। इसके साथ ही किसी वीडियो के पब्लिश होने के सात दिनों के अंदर ही यूजर्स उसे हाइप कर पाएंगे।

    हर एक हाइप करने पर वीडियो को पॉइंट्स मिलेंगे। वीडियो को जितने ज्यादा पॉइंट मिलेंगे। वह यूट्यूब के एक्सप्लोर सेक्शन के लीडरबोर्ड में ऊपर रहेगा। इस लीडरबोर्ड में 100 सबसे ज्यादा हाइप वीडियो दिखाई देंगी। इससे इनकी विजिबिलिटी बढ़ने और यूट्यूब यूजर्स के होम फीड में दिखने की संभावना बढ़ जाएगी।

    छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को मौका देने के लिए YouTube सब्सक्राइबर्स के आधार पर बोनस पॉइंट एड करता है। कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स के वीडियो में हाइप मार्क होने पर उन्हें ज्यादा बोनस पॉइंट मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर छोटे और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को बेहतर मौके देने के लिए डिजाइन किया गया है।

    भारत में रिलीज हुआ फीचर

    Hype फीचर को कंपनी ने भारत में सभी योग्य चैनल के लिए लाइव किया है। व्यूअर्स को हाइप बटन छोटे और उभरते क्रिएटर्स के नए पब्लिश वीडियो में दिखाई देगा।

    यह भी पढ़ें- YouTube की नई पॉलिसी आज से हो रही लागू, जानें किन क्रिएटर्स को होगा फायदा या नुकसान