Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube की नई पॉलिसी आज से हो रही लागू, जानें किन क्रिएटर्स को होगा फायदा या नुकसान

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    15 जुलाई से YouTube की ओर से नई पॉलिसी को लागू कर दिया गया है। इस पॉलिसी से अब यूट्यूब रियल क्रिएटर्स को रिवार्ड करने की तैयारी में है वहीं जो क्रिएटर्स एआई वॉइस एवं एआई वीडियो बनाकर मास प्रोड्यूस्ड रिपिटेटिव कंटेंट अपलोड कर रहे थे उनकी कमाई में गिरावट होगी। ऐसे चैनल्स को डिमोनेटाइज भी किया जा सकता है चाहे सब्सक्राइबर्स की संख्या कितनी भी हो।

    Hero Image
    YouTube new policy की पूरी डिटेल करें चेक।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म कमाई का बेहतरीन जरिया है। यहां लाखों कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो बनाकर कमाई करते हैं। अगर आप भी एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। YouTube की ओर से आज यानी 15 जुलाई से मोनेटाइजेशन पॉलिसी में अपडेट (YouTube monetization update) किया जा रहा है। इस पूरी पॉलिसी की जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि नए अपडेट से किन क्रिएटर्स को नुकसान होगा या किन क्रिएटर्स को फायदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नई पॉलिसी

    नई पॉलिसी के मुताबिक अब YouTUBE ओरिजनल और ऑथेंटिक कंटेंट को प्राथमिकता प्रदान करेगा। इसके अलावा जो क्रिएटर्स AI Voice और AI Video वाले कंटेंट को मास प्रोड्यूस्ड, रिपिटेटिव तरह से अपलोड करते रहते हैं उनकी कमाई में अब कमी होगी और चैनल को डी-मोनेटाइज भी किया जा सकता है, फिर चाहे आपको सब्सक्राइबर्स की संख्या कितनी भी हो।

    इसके अलावा यू-ट्यूब की नई पॉलिसी के तहत जो क्रिएटर्स खुद के फेस और आवाज के साथ वीडियो प्रोड्यूस करते हैं उनको रिवार्ड किया जायेगा।

    चैनल मोनेटाइज को लेकर नहीं हुआ बदलाव

    आपको बता दें कि यूट्यूब की ओर से केवल वीडियो क्रिएट करने को लेकर और उसको लेकर हो रही कमाई में संशोधन किया गया है ताकी AI Content की सफाई की जा सके और रियल क्रिएटर्स को आगे आने का मौका मिल सके।

    इसके इतर चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए घंटे का समय (watch hours for youtube) और सब्सक्राइबर (subscribers) की संख्या में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए क्रिएटर्स को 12 महीने में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम एवं 1 हजार सब्सक्राइबर अर्जित करने होंगे या फिर 90 दिनों के अंदर 1 करोड़ Shorts View होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner