Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब भी हुआ डाउन, वीडियो स्ट्रीम करने में आ रही दिक्कत

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 10:44 PM (IST)

    Facebook और Instagram के बाद YouTube का सर्वर भी डाउन होने की खबर है। यूजर्स को भारत में भी यूट्यूब चलाने में दिक्कत हो रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 43 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइटऔर 37 प्रतिशत यूजर्स ऐप में इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वहीं करीब 20 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो देखने में दिक्कत हो रही है।

    Hero Image
    Facebook, Instagram के बाद YouTube भी डाउन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube Down: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram के बाद YouTube का सर्वर भी डाउन होने की खबर है। कई सारे यूजर्स को वीडियो देखने में दिक्कत हो रही है। यूजर्स का कहना कहना है कि YouTube का होमपेज लोड नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटेज कवर करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक रात 9 बजे बाद YouTube के डाउन होने के लेकर करीब 5110 रिपोर्ट आई हैं।

    डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 43 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट में दिक्कत हो रही है। वहीं 37 प्रतिशत यूजर्स ऐप में इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही करीब 20 प्रतिशत यूजर्स वीडियो ठीक से स्ट्रीम नहीं कर पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : Facebook Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, यूजर्स के अकाउंट अपने आप हो रहे लॉगआउट

    भारतीय यूजर्स को भी हो रही परेशानी

    YouTube डाउन का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। कई सारे भारतीय यूजर्स उन्हें हो रही परेशानी को रिपोर्ट कर रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, कुछ यूजर्स को वीडियो अपलोड करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

    Facebook और Instagram का सर्वर ठप

    मंगलवार की रात 9 बजे मेटा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram का सर्वर ठप हो गया। इसके चलते कई यूजर्स इनकी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनके अकाउंट खुद ही लॉगआउट हो रहे हैं।

    इसके साथ ही वे इन प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, वॉट्सऐप पर इस आउटेज का असर नहीं पड़ा और वहां यूजर्स बिना किसी परेशानी के चैट कर पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Meta Down: मेटा के डाउन होने पर मस्क की मस्ती! X पर मीम शेयर करके ली चुटकी