Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी के 15 नए स्मार्टफोन से मुकाबले किए सैमसंग भी उतार सकती है ये स्मार्टफोन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 15 May 2018 01:30 PM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले कुछ महीने में 15 नये स्मार्टफोन उतारने वाली है।

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने स्मार्टफोन बाजार को बढ़ाने के लिए अगले कुछ महीने में 15 नये स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन की रिपोर्ट को माने तो जल्द ही शाओमी इन स्मार्टफोन को दुनियाभर के बाजार में उतारेगी। शाओमी का मुख्य फोकस कम बजट वाले ग्राहकों पर रहा है। भारत में फिलहाल शाओमी और सैमसंग नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड के ताज पर संयुक्त रूप से काबिज है। कंपनी हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5, मी मिक्स 2, रेडमी 5ए, रेडमी एस 2 की लोकप्रियता और सफलता से गदगद है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ महीने में ये 16 स्मार्टफोन शाओमी मी 7 लाइट, शाओमी रेडमी नोट 6, शाओमी रेडमी नोट 6A, शाओमी रेडमी नोट 6A प्राइम, शाओमी रेडमी नोट 6 प्राइम, शाओमी रेडमी नोट 6A प्लस, शाओमी रेडमी नोट 6 प्लस, शाओमी रेडमी  S1, शाओमी रेडमी S3, शाओमी रेडमी  A1, शाओमी रेडमी  A2, शाओमी मी  S1, शाओमी मी  S2, शाओमी मी  S3 और शाओमी मी मिक्स  3S को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अगले महीने 7 जून को शाओमी रेडमी एस 2 लॉन्च करने वाली है, आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी एस 2 के स्पेसिफिकेशन : स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी S2 में 5.99 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। हैंडसेट में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर सेटअप में 12MP और 5MP के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस PDAF और AI पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 3080 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंड बाय ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ फेस अनलॉक विकल्प भी दिया गया है। रेडमी S2 गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा।

    सैमसंग इन स्मार्टफोन पर खेल सकती है दांव : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ सालों से शाओमी से कड़ी टक्कर मिल रही है। सैमसंग ने भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस साल कुछ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। इन स्मार्टफोन में सैमसंग एस 9, सैमसंग एस 9 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, सैमसंग ए 8 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी जे 2, सैमसंग गैलेक्सी जे 7 डुओ, सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2 और सैमसंग ऑन 7 प्राइम  शामिल है।

    यह भी पढ़ें :

    रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार होगा जरूरी, बोर्ड ने इस वजह से लिया फैसला

    फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

    अमेजन सेल में सस्ता मिल रहा है Nokia 7 Plus, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपए में खरीदें स्मार्टफोन

    comedy show banner
    comedy show banner