Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Turbo 4 Pro होगा Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आने वाला पहला फोन, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    Xiaomi जल्द ही चीन में मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन Redmi Turbo 4 Pro के नाम से पेश किया जाएगा जो Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। रेडमी का यह फोन मेटल फ्रेम बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन Poco F7 का रिब्रांड वर्जन होगा।

    Hero Image
    Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आएगा Redmi Turbo 4 Pro

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Turbo Pro और Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च होने हैं। दोनों ही फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री करेंगे। सबसे बड़ा सवाल है क इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन इस नए प्रोसेसर के साथ पहले लॉन्च किया जाएगा। रेडमी के चाइना मार्केटिंग हेड और जनरल मैनेजर Wang Teng ने एक पोस्ट शेयर कर इस सवाल का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वांग के पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी अगले हफ्ते Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। रेडमी का यह फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें यूजर्स को जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर की जाएगी।

    Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आएगा Redmi Turbo 4 Pro

    Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। क्वालकॉम के इस चिप में लार्ज कोर सीपीयू डिजाइन दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 825 GPU दिया गया है। यह ग्राफिक्स चिप फ्लैगशिप Adreno 830 की जेनेरेशन का है।

    रेडमी का यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो Turbo 4 Pro स्मार्टफोन को 2500 युआन (करीब 30 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

    Redmi Turbo 4 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन में 6.83-इंच का फ्लैट LTPS पैनल दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बाता करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो फोन में मेटल फ्रेम बॉडी दी जाएगी।

    अपकमिंग Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 7,550mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह फोन IP68/69-रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन Poco F7 का रिब्रांड वर्जन होगा।

    यह भी पढ़ें: JBL स्पीकर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का नया टैबलेट, 12.7-इंच की है स्क्रीन; कीमत 27 हजार से कम