Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JBL स्पीकर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का नया टैबलेट, 12.7-इंच की है स्क्रीन; कीमत 27 हजार से कम

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:00 AM (IST)

    Motorola ने नए टैबलेट Moto Pad 60 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया है। इशमें 12.7-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें क्वॉड JBL स्पीकर सिस्टम दिया गया है। टैबलेट को MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ ही इसमें 12GB तक रैम दी गई है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Moto Pad 60 Pro टैबलेट को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने गुरुवार को भारत में Moto Pad 60 Pro टैबलेट को Moto Book 60 लैपटॉप के साथ लॉन्च किया। इस टैबलेट में 12.7-इंच की LCD स्क्रीन और क्वाड JBL स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसे 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। Moto Pad 60 Pro एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसके साथ बॉक्स में Moto Pen Pro भी बंडल है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में इनबिल्ट स्टाइलस के साथ Edge 60 Stylus हैंडसेट को भी अनवील किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Pad 60 Pro की कीमत और उपलब्धता

    Moto Pad 60 Pro की भारत में कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ये टैबलेट 23 अप्रैल से देश में Flipkart, Motorola India वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे सिंगल पैंटोन ब्रोंज ग्रीन शेड में पेश किया गया है।

    Moto Pad 60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Moto Pad 60 Pro में 12.7-इंच की 3K (2,944x1,840 पिक्सल) LTPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 273ppi पिक्सल डेंसिटी और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल दी गई है। इसमें TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन्स भी हैं। टैबलेट MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर लैस है, जिसमें इंटीग्रेटेड ARM G615 MC5 GPU है। ये 12GB तक LPDDR5X RAM और 128GB UFS 3.1 और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Moto Pad 60 Pro में LED फ्लैश यूनिट के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है। ये क्वाड JBL स्पीकर्स के साथ आता है, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। टैबलेट में IP52 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट रेटिंग है। ये Smart Connect फीचर को सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को PC से कनेक्ट करने और क्रॉस-कंट्रोल करने की सुविधा देता है।

    Moto Pad 60 Pro में 10,200mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, Galileo और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। टैबलेट का साइज 291.8 x 189.1 x 6.9mm है और वजन 615 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: itel का नया 5G फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस; कीमत 10 हजार से कम