Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 9 Pro आज पहली बार सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 11:58 AM (IST)

    Redmi Note 9 Pro भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन के साथ कई शानदार ऑफर्स भी उपलब्ध हैं (फोटो साभार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Redmi Note 9 Pro आज पहली बार सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में Redmi Note 9 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को लॉन्च किया था। इनमें से Redmi Note 9 आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस समार्टफोन की खासियत है कि इसमें NavIC सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। वहीं सेल से पहले कंपनी ने फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि Redmi Note 9 Pro भारतीय बाजार में आज सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा Airtle यूजर्स डबल डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन यह सुविधा 298 रुपये के रिचार्ज पर उपलब्ध होगी।

    Redmi Note 9 Pro की कीमत पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर यह भी जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। 

    Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का सिनेमेटिक डिस्प्ले मौजूद है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और स्क्रीन स्प्लैश प्रूफ डिजाइन दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।