Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi Note 9 Pro भारत में 48MP कैमरा और 6GB तक की रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Redmi Note 9 सीरीज के तहत एक और फोन लॉन्च किया गया है जिसकी नाम Redmi Note 9 Pro है। फोटो साभार Redmi

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 12 Mar 2020 01:17 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 9 Pro भारत में 48MP कैमरा और 6GB तक की रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Redmi Note 9 सीरीज के तहत एक और फोन लॉन्च किया गया है जिसकी नाम Redmi Note 9 Pro है। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 5 जनेरेशन AI इंजन, NavIC सपोर्ट, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5020 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस फोन की कीमत, फीचर्स, और उपलब्धता की डिटेल्स: 

Redmi Note 9 Pro की कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन को 17मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Mi Home, Mi Studio से खरीदा जा सकेगा। साथ ही जल्द ही इस फोन को सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Note 9 Pro के फीचर्स: फोन में 6.67 इंच का सिनेमेटिक डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह भी ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाहइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में स्पलैश-प्रूफ डिजाइन दिया गया है जो P2i से प्रोटेक्टेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Z-Axis Vibration Motor भी दी गई है। फोन में गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन Elite गेमिंग फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.1 स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। वहीं, 5 जनेरेशन AI इंजन दिया गया है। इसके अलावा 2x2 MIMO वाई-फआई फीचर भी मौजूद है। साथ ही NavIC सपोर्ट भी दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सुपर स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है। फोन में प्रो वीडियो मोड भी दिया गया है जो वीडियोग्राफर्स को बेहद पसंद आएगा। इस फोन में भी 21:9 मूवी फ्रेम मोड दिया गया है। फोन में 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।