Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 900 रुपये में आपका हो सकता है Redmi का ये 20 हजार वाला 5G फोन, ऐसे उठाएं डील का फायदा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 09:49 PM (IST)

    Redmi Note 12 5G फोन पर अमेजन शानदार डील दे रहा है। आप सिर्फ 900 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं। बाजार में इस फोन की कीमत 19999 रुपये है। ये फोन 48MP का प्राइमरी कैमरा और 5G नेटवर्क से लैस आता है।

    Hero Image
    Xiaomi Redmi Note 12 5G Amazon Discount Offer Sale Buy Only 900 Rupees

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक मिड रेंज बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। मिड बजट में आप शाओमी का Redmi Note 12 5G डिवाइस खरीद सकते हैं। कंपनी का यह डिवाइस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बेहद सस्ते में मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए फोन पर एक शानदार डील ऑफर की जा रही है। आप अमेजन से इस फोन को मात्र 900 रुपये में खरीद सकते हैं। आइये डिटेल से जानते हैं इस फोन के डिटेल के बारे में।

    Redmi Note 12 5G के फीचर

    क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस Redmi Note 12 5G स्पोर्ट्स में 6.67-इंच की फुल HD + AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 एनआईटी पीक ब्राइटनेस लेवल है। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेट-अप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। अन्य सुविधाओं में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं।

    Redmi Note 12 5G पर मिलने वाला डिस्काउंट

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो फोन को मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस पर बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। फोन की खरीदारी ICICI Bank Credit Card से करते हैं तो 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इस फोन की बाजार में कीमत लगभग 19,999 रुपये है।

    Redmi Note 12 5G पर एक्सचेंज ऑफर

    अमेजन पर ग्राहकों को एक सस्ती डील और ऑफर की जा रही है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन अच्छे कंडीशन में है, तो इसे एक्सचेंज ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम 17,099 रुपये की बचत कर सकते हैं। जी हां, यानी पुराना फोन देकर आप नया डिवाइस Redmi Note 12 5G मात्र 900 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Disclaimer-ध्यान दें, इस तरह के ऑफर्स में एक्सचेंज अमाउंट बदलता रहता है। Redmi Note 12 5G 5G पर एक्सचेंज ऑफर की मौजूदा कीमत खबर लिखे जाने के दौरान की है। इसलिए ग्राहक अपनी जिम्मेदारी पर ही डील करें।