Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 12 और Redmi 12C की शुरू हो गई सेल, टॉप क्लास फीचर्स के लिए देने होंगे बस 8999 रुपये

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 12:48 PM (IST)

    हाल ही में लॉन्च किए गए दो डिवाइस Redmi Note 12 और Redmi 12C की सेल शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8999 रुपये होगी। बता दें कि ये दोनों डिवाइस Xiaomi फैन फेस्टिवल सेल के तहत पेश किए जाएंगे।

    Hero Image
    Sale of Redmi note 12 and Redmi 12C starting today

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने हाल ही में भारत में दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिसमें Redmi Note 12 और Redmi 12C शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन आज देश में अपनी पहली सेल पर जा रहे हैं। बता दें कि Xiaomi फैन फेस्टिवल सेल के तहत दोनों हैंडसेट दोपहर 12 बजे कंपनी की अपनी वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 12 और Redmi 12C की कीमत

    Redmi Note 12 के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB स्टोरेज में भी आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Redmi 12C के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।

    Redmi Note 12 के फीचर्स

    Redmi Note 12 स्मार्टफोन में 6.67 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200nits है। बता दें कि ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6GB LPDDR4X रैम और 128GB तक स्टोरेज क्षमता के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 13MP का सेंसर भी है। Redmi Note 12 IP53-रेटेड बॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसमें 33watt चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

    Redmi 12C के फीचर्स

    Redmi 12C स्मार्टफोन 6.71-इंच HD+ स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 500nits की पीक ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है।

    इसके अलावा हैंडसेट में माइक्रो USB पोर्ट और 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कैमरा की बैत करें तो हैंडसेट में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 5MP का कैमरा है।