Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गई तारीख, Xiaomi Pad 7 का स्पेशल एडिशन इस दिन से होगा सेल में; जान लें कीमत

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:00 PM (IST)

    Xiaomi Pad 7 के स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा एक नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन को भी पिछले महीने पेश किया गया था। अभी तक भारत में केवल स्टैंडर्ड मॉडल ही सेल पर था। लेकिन अब कंपनी ने नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन के लिए भी सेल की तारीख की घोषणा कर दी है। इस वेरिएंट के सिंगल वेरिएंट की कीमत 32999 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition को कुछ समय पहले पेश किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Pad 7 को पिछले महीने इंडिया में लॉन्च किया गया था और इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा एक स्पेशल वेरिएंट भी शामिल था। इसमें एक नैनो टेक्सचर डिस्प्ले है जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये 99 प्रतिशत तक इंटरफेयरिंग लाइट, यानी ग्लेयर और रिफ्लेक्शन्स को खत्म करता है। हालांकि, यूजर्स को खरीदने के लिए केवल स्टैंडर्ड मॉडल को ही अभी तक उपलब्ध कराया गया है। एक महीने बाद, Xiaomi ने अब Xiaomi Pad 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले वेरिएंट की उपलब्धता की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Pad 7 Nano Texture की सेल डिटेल

    • Xiaomi Pad 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे IST से सेल पर होगा।
    • नैनो टेक्सचर डिस्प्ले वेरिएंट की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई है।
    • टैबलेट को ग्राहक अमेज़न, Xiaomi वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
    • स्टैंडर्ड डिस्प्ले वाला Xiaomi Pad 7 8GB + 128GB के लिए 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये में उपलब्ध है।
    • टैबलेट तीन कलर्स में आता है: ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेज ग्रीन।
    • Xiaomi Pad 7 फोकस कीबोर्ड की कीमत 8,999 रुपये, फोकस पेन की कीमत 5,999 रुपये और टैबलेट कवर की कीमत 1,499 रुपये है।

    Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition के स्पेसिफिकेशन्स

    नए Pad 7 में एक नैनो टेक्सचर डिस्प्ले है जिसे ग्लेयर को कम करने और विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। खासतौर पर आउटडोर में रिजल्ट बेहतर मिलेंगे। स्क्रीन में नैनोमीटर-स्केल टेक्सचर्ड सरफेस है जो लाइट को स्कैटर करती है, रिफ्लेक्शन्स को कम करती है। एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग क्लैरिटी को और बढ़ाती है। Xiaomi का कहना है कि ये टेक्नोलॉजी ग्लेयर को 99% और रिफ्लेक्टिविटी को 65% तक कम कर देती है, जिससे यह एक्सटेंडेड यूज के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाता है और आंखों का तनाव कम होता है।

    टैबलेट में 3.2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स HBM ब्राइटनेस के साथ 11.2-इंच का क्रिस्टलरेस डिस्प्ले है। इसमें वेट-हैंड रेस्पोंसिवनेस के लिए हाइड्रोटच टेक्नोलॉजी भी शामिल है और ब्लू लाइट रिडक्शन के लिए TUV Rheinland ट्रिपल सर्टिफिकेशन है।

    Pad 7 नैनो टेक्सचर एडिशन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। ये Xiaomi के HyperOS 2 पर काम करता है और इसमें 45W टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8,850mAh की बैटरी है। टैबलेट का वजन 500 ग्राम है और यह 6.18 मिमी मोटा है।

    डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह मल्टीटास्किंग के लिए वर्कस्टेशन मोड, AI- संचालित ऐप ऑप्टिमाइजेशन और क्विक फाइल ट्रांसफर के लिए NFC-बेस्ड टैप टू शेयर को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग है। फोकस पेन और फोकस कीबोर्ड जैसे ऑप्शनल एक्सेसरीज अलग से सेल किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: कॉल मर्ज स्कैम: ठगी को वो तरीका...जो एक कॉल से लोगों को बना देता है कंगाल; ऐसे बचें