Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा शाओमी टैबलेट, कंपनी ने जारी किया नया पोस्टर

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:40 PM (IST)

    शाओमी अपने ग्राहकों के लिए अपना फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro लॉन्च करने जा रहा है। इस टैबलेट को 22 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने टैबलेट को लेकर कई जानकारियां दे दी हैं। वहीं कुछ नई जानकारियों से भी पर्दा हट चुका है। इस टैबलेट को लेकर कंपनी ने नए पोस्टर जारी किए हैं।

    Hero Image
    10,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा शाओमी टैबलेट, चेक करें खूबियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने ग्राहकों के लिए अपना फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro लॉन्च करने जा रहा है। इस टैबलेट को 22 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

    इसी कड़ी में कंपनी ने टैबलेट को लेकर कई जानकारियां दे दी हैं। वहीं, कुछ नई जानकारियों से भी पर्दा हट चुका है।

    शाओमी टैबलेट के नए पोस्टर हुए जारी

    मालूम हो कि अभी तक Xiaomi Pad 6S Pro के बैटरी साइज और कैमरा स्पेक्स को लेकर जानकारी नहीं मिली थी। एक लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने टैबलेट के बैटरी और कैमरा को लेकर डिटेल्स शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी के इस टैबलेट को लेकर नए पोस्टर शेयर किए गए हैं। इन आधिकारिक पोस्टर के साथ टैबलेट के की स्पेक्स को लेकर जानकारी मिली है।

    10,000mAh बैटरी से लैस होगा टैबलेट

    नए पोस्टर से साफ हुआ है कि शाओमी का यह टैबलेट 10,000mh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इससे पहले कंपनी जानकारी दे चुकी है कि शाओमी का टैबसेट 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आएगा।

    ऐसे होंगे कैमरा स्पेक्स

    इसके अलावा, यह टैबलेट बैक साइड पर स्कैयर कैमरा मॉड्यूल के साथ लाया जा रहा है। पोस्टर को पास से देखने पर पता लगता है कि टैबलेट 50MP मेन कैमरा, auxiliary लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ लाया जा रहा है।

    टैबलेट के दांयी ओर, एक वॉल्यूम रॉकर और टॉप कोने पर एक पावर बटन मिलेगा।

    ये भी पढ़ेंः Realme 12 Series: 12GB Ram और 256GB स्टोरेज से लैस होंगे फोन, इस दिन हो रहे हैं लॉन्च?

    Xiaomi Pad 6S Pro के की स्पेक्स

    • Pad 6S Pro को कंपनी 12.4 इंच के LCD पैनल, 3K रेजोल्यूशन, 3:2 अस्पेक्ट रेशो,144Hz रिफ्रेश रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस के साथ ला रही है।
    • कंपनी का यह टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
    • टैबलेट 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
    • कंपनी का यह नया टैबलेट प्री-लोडेड HyperOS-based Android ओएस के साथ आ रहा है।
    • टैबलेट में Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।