Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Pad 6S Pro: Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा शाओमी का फ्लैगशिप टैबलेट, इस दिन होगा लॉन्च

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 01:18 PM (IST)

    शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने Xiaomi Pad 6S Pro को लेकर नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है।

    Hero Image
    Xiaomi Pad 6S Pro इस दिन होने जा रहा है पेश

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मार्केट में खबरें थी कि शाओमी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है।

    Xiaomi Pad 6S Pro होने जा रहा है लॉन्च

    कंपनी ने Xiaomi Pad 6S Pro को लेकर कुछ इमेज जारी की हैं। कंपनी की ओर से सामने आई इन ऑफिशियल इमेज में Pad 6S Pro का डिजाइन सामने आया है।

    अपकमिंग टैबलेट भी Pad 6, Pad 6 Pro, और Pad 6 Max की तरह ही सेम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

    शाओमी इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक कीबोर्ड, स्टाइलश (magnetic keyboard and a stylus) एक्सेसरीज पेश करेगी।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp: पर्सनल और सीक्रेट बातें ऐप ही नहीं, वेब पर भी रहेंगी सुरक्षित! इस सिक्योरिटी फीचर का कर सकेंगे इस्तेमाल

    Xiaomi Pad 6S Pro के स्पेक्स

    • शाओमी का नया टैबलेट 12.4 इंच के LCD पैनल, 3K रेजोल्यूशन, 3:2 अस्पेक्ट रेशो,144Hz रिफ्रेश रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
    • कंपनी का यह फ्लैगशिप टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
    • इस टैबलेट के टॉप मोस्ट कॉन्फिग्रेशन को 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
    • शाओमी ने टैबलेट के बैटरी साइज को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन साफ किया है कि डिवाइस 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।
    • कंपनी का यह नया टैबलेट प्री-लोडेड HyperOS-based Android ओएस के साथ आ रहा है। टैबलेट में Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।