Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Pad 6 की पहली सेल हुई लाइव, 3000 के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं डिवाइस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 02:19 PM (IST)

    Xiaomi Pad 6 First Sale In India एक नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। शाओमी ने हाल ही में भारत में अपना Xiaomi Pad 6 लॉन्च किया है। आज इस डिवाइस की पहली सेल है। (फोटो- अमेजन)

    Hero Image
    Xiaomi Pad 6 First Sale In India Bumper Discount Deal Know Offers

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च किया है। न्यूली लॉन्च्ड टैब की पहली सेल लाइव हो चुकी है। अगर आप भी एक नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे बंपर पर घर ले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Pad 6 कितने रुपये में बिक रहा है?

    Xiaomi Pad 6 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल पर डिवाइस को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। डिवाइस को आज 33 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Xiaomi Pad 6 को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    वहीं Xiaomi Pad 6 के 6GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन डिवाइस को 31 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Xiaomi Pad 6 के इस वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    इतना ही नहीं, टैबलेट को ऑनलाइन खरीदारी में 3000 रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने यूजर्स की जानकारी के लिए Xiaomi Pad 6 को लेकर ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की है।

    Xiaomi Pad 6 कहां से खरीद सकते हैं?

    Xiaomi Pad 6 को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (mi.com) से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, टैबलेट की खरीदारी ऑनलाइन शपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से भी की जा सकती है।

    3000 रुपये का डिस्काउंट कैसे मिलेगा?

    Xiaomi Pad 6 को 26,999 रुपये से भी कम में भी खरीद सकते हैं। Xiaomi Pad 6 पर 3000 रुपये की बचत के लिए ICICI Bank Credit Cards का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    अमेजन से इस डिवाइस की खरीदारी करते हैं तो 23999 मिनिमम परचेस वैल्यू के साथ 3000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है।