Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Pad 6: आ गया शाओमी का नया टैबलेट, दो दिनों की बैटरी और 11 इंच के डिस्प्ले के साथ देगा लैपटॉप वाला फील

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 01:41 PM (IST)

    Xiaomi ने भारत में अपने नए टैबलेट Xiaomi Pad 6 को लॉ़न्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 25000 रुपये से कम है। बता दें कि यह टैबलेट पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ये नया डिवाइस 2 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

    Hero Image
    Xiaomi launched its new tablet Xiaomi pad 6, know the price, features and other details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की जानी मानी कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने नए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस टैबलेट को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था और इसमें 11 इंच का LCD डिस्प्ले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है। Xiaomi Pad 6 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस टैबलेट की बैटरी को फुल चार्ज करने पर दो दिन से अधिक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।

    शाओमी पैड 6 की भारत में कीमत

    भारत में Xiaomi Pad 6 के 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। यह ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आप इसे ICICI बैंक के तत्काल छूट के साथ क्रमशः: 23,999 और 25,999 रुपये में पा सकते हैं।

    कब शुरू होगी सेल

    Xiaomi के अनुसार, भारत में टैबलेट की बिक्री 21 जून से Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Xiaomi Pad 6 कीबोर्ड और कवर और स्मार्ट पेन (सेकेंड जेन) की कीमत क्रमश: 4,999, 1,499, और 5,999 रुपये है। ये सभी एक्सेसरीज 21 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

    Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi Pad 6 में 11-इंच 2.8K (1,800x2,880 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है,जो 550 nits तक की पीक ब्राइटनेस, 309ppi पिक्सेल डेंसिटी, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Xiaomi का कहना है कि डिस्प्ले सात रिफ्रेश रेट - 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz में काम कर सकता है।

    Xiaomi Pad 6 का कैमरा

    प्रोसेसर की बात करें तो Xiaomi का नया टैबलेट एक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटो और वीडियो के लिए, Xiaomi Pad 6 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए टैबलेट में 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

    मिलते हैं कई खास फीचर्स

    टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है। Xiaomi Pad 6 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और हॉल सेंसर जैसे सेंसर हैं। टैबलेट एक कीबोर्ड एक्सेसरीज के साथ-साथ दूसरी पीढ़ी के Xiaomi स्मार्ट पेन को भी सपोर्ट करता है।

    बैटरी की बात करें तो शाओमी के पैड 6 में 8,840 एमएएच की बैटरी है और दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। Xiaomi का कहना है कि 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ टैबलेट को 100 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner