Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया Xiaomi का नया फोल्डेबल फोन, 4.01-इंच की है कवर स्क्रीन; Leica का है कैमरा

    Xiaomi Mix Flip 2 गुरुवार को चीन में लॉन्च हुआ है। ये फोल्डेबल फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और 5165mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 4.01-इंच कवर डिस्प्ले और 6.86-इंच 1.5K इनर डिस्प्ले है। दोनों 3200 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।  

    By Saket Singh Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:06 AM (IST)
    Hero Image

    Xiaomi Mix Flip 2 को चीन में लॉन्च किया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Mix Flip 2 को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। Xiaomi के इस लेटेस्ट क्लैमशेल फोल्डेबल फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया। इसमें 5165mAh बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें 4.01-इंच आउटर स्क्रीन पर Leica-ट्यून्ड डुअल कैमरा यूनिट है। Mix Flip 2 में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.86-इंच इनर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 3200 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस देने का दावा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mix Flip 2 की कीमत

    Xiaomi Mix Flip 2 की कीमत बेस 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 5,999 (लगभग 71,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 6,499 (लगभग 77,000 रुपये) और CNY 7,299 (लगभग 81,000 रुपये) तय की गई है। ये चीन में नेबुला पर्पल, लैटिस गोल्ड, प्लम ग्रीन, और शैल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

     

    Xiaomi Mix Flip 2 के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Xiaomi Mix Flip 2 Android 15 पर कंपनी की HyperOS 2 स्किन पर चलता है। इसमें 4.01-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 1.5K रेजोल्यूशन है। ये एक्सटर्नल डिस्प्ले Xiaomi के Dragon Crystal Glass 2.0 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

    अंदर की तरफ, फोन में 6.86-इंच AMOLED मेन डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। फोल्डेबल स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है, जिसमें 16GB तक रैम और मैक्जिमम 1TB स्टोरेज है। इसमें मेटल फ्रेम और हिंज है।

    Xiaomi Mix Flip 2 में Leica-ब्रांडेड डुअल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Light Hunter 800 इमेज सेंसर है। ये Leica Summilux लेंस है, जो 24mm फोकल लेंथ ऑफर करता है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है, जिसमें 14mm फोकल लेंथ और ऑटोफोकस है। इनर डिस्प्ले में सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 32-मेगापिक्सल कैमरा है।

    Xiaomi Mix Flip 2 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NavIC, NFC, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिस्टेंस सेंसर, ई-कंपास, फ्लिकर सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, IR कंट्रोल, और X-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल हैं। हैंडसेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो डुअल स्पीकर्स हैं।

    Xiaomi Mix Flip 2 में 5165mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये Xiaomi Mix Flip की 4780mAh बैटरी से सिग्निफिकेंट इम्प्रूवमेंट है। हैंडसेट में थर्मल मैनेजमेंट के लिए डुअल वेपर चैंबर थ्री-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम है। क्लैमशेल फोल्डेबल का वजन 199 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung के नए ईयरबड्स, बस इतनी है कीमत