Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रिटेल स्टोर से खरीदें Xiaomi Mi LED TV 4 Pro टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 10 Jun 2019 12:22 PM (IST)

    इसकी बिक्री मुंबई पुणे अहमदाबाद बड़ौदा सूरत और दिल्ली-एनसीआर के विजय सेल्स स्टोर पर शुरू हो गई है

    अब रिटेल स्टोर से खरीदें Xiaomi Mi LED TV 4 Pro टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi LED TV 4 Pro स्मार्ट टीवी को ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है। इसके लिए कंपनी ने विजय सेल के साथ साझेदारी की है। अगर आप इस स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो इसे अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत और दिल्ली-एनसीआर के विजय सेल्स स्टोर पर शुरू हो गई है। अब तक इसे सिर्फ ऑनलाइन स्टोर के जरिए ही बेचा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi LED TV 4 Pro की कीमत और फीचर्स: इस टीवी को भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह टीवी गूगल के एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है। यह बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। फोन में 55 इंच का 4K एचडीआर फ्रेमलेस डिस्प्ले दिया गया है। यह 20 वॉट स्टीरियो स्पीकर्स, डीटीएस-एचडी, 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 ग्राफिक्स से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ब्लूटूथ 4.2, सिंगल-बैंड वाई-फाई और इथरनेट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यह टीवी तीन एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट दिया गया है।

    Mi LED TV 4 Pro को Amazon से खरीदने के लिए यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह कई खास फीचर्स के साथ आता है। 

    ये हैं एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी विकल्प:

    Mi TV 4X Pro 55: इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसमें 55 इंच का 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है जो 2160x3840 पिक्सल के साथ आता है। इसमें 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित PatchWall UI पर काम करता है। इसमें 64-बिट एमलोजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम मौजूद हैं। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Mali-450 GPU दिया गया है। यह टीवी 20W स्टीरियो स्पीकर्स और DTS-HD सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। साथ ही गूगल वॉयस सर्च फीचर भी उपलब्ध है।

    भारतीय टेलिविजन मार्केट में कुछ अन्य स्मार्ट टीवी विकल्प मौजूद हैं। अगर आप नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां

    Thompson UD9 55-inch 4K LED TV: इसकी कीमत 37,999 रुपये है। इसमें 55 इंच का LED डिस्प्ले मौजूद है। इसका रेजोल्यूशन 4K है। साथ ही 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यह टीवी ड्यूल-कोर सीपीयू और जीपीयू के साथ आता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज भी मौजूद है। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित है। इसमें Netflix, YouTube, Facebook, Chrome और Skype जैसी ऐप्स मौजूद हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी विकल्प और प्री-लोडेड कॉन्टेंट उपलब्ध हैं।

    अन्य विकल्पों के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    ₹10,000 से कम कीमत में Infinix Hot 7 Pro 6GB रैम और 4 कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च

    Nokia 8.1 की कीमत में हुई भारी कटौती, अब ₹7000 सस्ते में खरीद पाएंगे स्मार्टफोन

    10 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Galaxy Note 10, 64MP कैमरा समेत ये होंगी खासियतें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner