Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट वाला फोन, फीचर्स हुए लीक

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 08 Aug 2018 02:06 PM (IST)

    शाओमी अगले महीने दो और स्मार्टफोन बाजार में उतार सकता है, इन दोनों ही स्मार्टफोन की तस्वीरें और फीचर्स सामने आई हैं

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही दो और स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने वाला है। ये स्मार्टफोन्स हैं- Xiaomi Mi 8X और  Mi Mix3, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारियां चीन के ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन स्मार्टफोन्स को 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
     
    Xiaomi Mi 8X
     
    लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक शाओमी मी 8एक्स में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, शाओमी ने इस बार अपने फिंगरप्रिंट स्कैनर को बैक की जगह फ्रंट में रखा है। आपको बता दें की शाओमी के स्मार्टफोन्स में आमतौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक पैनल में रखा जाता है। यह भी माना जा रहा है कि शाओमी इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी वेबसाइट Weibo पर इस स्मार्टफोन के ब्लू और ब्लैक वेरिएंट्स की तस्वीरें देखी गई है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। आइए, अब जानते हैं 15 सितंबर को लॉन्च होने वाले Mi Mix3 के फीचर्स के बारे में।
     
    Mi Mix3
     
    शाओमी से इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं, माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को अगले महीने 15 सिंतबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। Mi Mix सीरीज के इस तीसरे स्मार्टफोन में ओप्पो और वीवो की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी का स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट भी दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। यह फोन भी इन दिनों लॉन्च हो रहे अन्य मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तरह ही बेजल लेस हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक हुए फीचर्स से यह साफ पता चलता है कि शाओमी के इस सीरीज के अन्य सुपरहिट स्मार्टफोन की तरह ही इसे भी यूजर्स काफी पसंद करेंगे।
     
    Huawei Mate 20 सीरीज की जानकारियां भी हुई लीक
     
    Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 प्रो के बाद हाल ही में Huawei Mate 20 Lite के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। Huawei Mate 20 के बेस और प्रीमियम वेरिेएंट के मुकाबले इस स्मार्टफोन को कम कीमत में उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीन के एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के डिजाइन की तस्वीरें अपलोड की गई है। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
     
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner