Move to Jagran APP

Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन कंपनी से होंगे अब अलग, ट्वीट कर इस्तीफा देने का किया ऐलान

Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने कंपनी से अब इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। मनु ने यह घोषणा ट्विटर के जरिये की। जानिए मनु ने शाओमी को लेकर और क्या क्या कहा। (PC- Jagran File photo)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Mon, 30 Jan 2023 07:43 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 07:43 PM (IST)
Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन कंपनी से होंगे अब अलग, ट्वीट कर इस्तीफा देने का किया ऐलान
Manu jain & xiaomi Photo Credit- Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष (global vice president) और उसकी भारतीय इकाई के पूर्व प्रमुख मनु कुमार जैन ने कंपनी से अलग होने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है मनु जैन कंपनी के साथ करीब नौ वर्षों से जुड़े हुए थे।

loksabha election banner

मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये ट्वीट कर कहा "जीवन में परिवर्तन ही एकमात्र स्थिर है! पिछले 9 वर्षों में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना प्यार मिला है कि अब अलविदा कहना इतना कठिन हो गया है। आप सभी का धन्यवाद। उन्होंने अपनी ट्वीट में आगे कहा "एक यात्रा का अंत रोमांचक अवसरों से भरे एक नए की शुरुआत का भी प्रतीक है। एक नए रोमांच के लिए नमस्ते!'

मनु 2014 में भारत में शाओमी के लॉन्च से ही जुड़े

बता दें कि सन 2014 में शाओमी ने जब भारत में कदम रखा था तभी से मनु कुमार जैन भी कंपनी से जुड़ गए थे। मनु ने अपनी ट्वीट में यह भी कहा "नौ साल बाद, मैं Xiaomi समूह से आगे बढ़ रहा हूं। मुझे विश्वास है कि अब सही समय है, क्योंकि हमारे पास दुनिया भर में मजबूत नेतृत्व वाली टीमें हैं। मैं विश्व स्तर पर Xiaomi टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे और भी बड़ी सफलता हासिल करेंगे।'

कई विवादों में फंसी हुई है शाओमी

गौरतलब है मनु जैन का यह ऐलान तब आया है जब शाओमी कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों पर कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

Jabong के रह चुके हैं सह संस्थापक

शाओमी से पहले मनु कुमार जैन ऑनलाइन शॉपिंग साइट Jabong के भी सह संस्थापक रह चुके हैं।

Xiaomi 13 Series जल्द हो सकती है लॉन्च

शाओमी भारत में अपनी नई Xiaomi 13 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हालांकि कंपनी ने चीन में इसे पेश कर दिया था। Xiaomi 13 सीरीज से दो स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। कंपनी के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। खास फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Leica ब्रांड का 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Wallet 31 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च, मर्ज हो जाएंगी कंपनी की ये 2 ऐप्स, जानिए क्या बदलाव होगा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.