Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला महंगा फोन हुआ सस्ता, 10 हजार रुपये तक की बड़ी बचत का है मौका

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:34 AM (IST)

    ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए इन दिनों Xiaomi Fan Festival 2024 सेल चल रही है। इस सेल में शाओमी का फ्लैगशिप फोन कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल में Xiaomi 14 पर 10 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

    Hero Image
    50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला महंगा फोन हुआ सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश करने वाली होगी। आप शाओमी का न्यूली लॉन्च फोन Xiaomi 14 खरीद सकते हैं।

    दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, शाओमी के इस तगड़े फोन पर ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक की बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है।

    कितना है Xiaomi 14 का दाम

    Xiaomi 14 की कीमत की बात करें तो यह फोन 69,999 रुपये की कीमत पर सिंगल कॉन्फिगरेशन (12GB Ram+512GB Storage) के साथ आता है।

    वहीं, ग्राहक इस शाओमी डिवाइस को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, इन दिनों Xiaomi Fan Festival सेल चल रही है। यह सेल 6 अप्रैल से शुरू हो गई थी। वहीं सेल में खरीदारी का आखिरी दिन 12 अप्रैल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी फोन पर बैंक डिस्काउंट

    शाओमी फोन पर बैंक डिस्काउंट की बात करें तो ICICI Bank Credit Cards के साथ फोन पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो 1500 रुपये तक डिस्काउंट पाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः मम्मी-पापा के लिए तुरंत खरीद लें ये सस्ते Smartphone, लिस्ट में सबसे कम वाले की कीमत देख रह जाएंगे दंग

    Xiaomi 14 की खूबियां

    • शाओमी का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform के साथ लाया गया है।
    • फोन 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया गया है।
    • शाओमी फोन डायनैमिक 1.5K 1-120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, 3000 nits पीक ब्राइटनेस, के साथ आता है।
    • यह फोन 4610mAh बैटरी और 50W wireless HyperCharge, 90W HyperCharge के साथ आता है।
    • शाओमी फोन 50MP Leica Main Camera, 50MP Leica ultra-wide camera, 50MP Telephoto-Macro के साथ आता है। फोन 32MP in-display selfie camera के साथ आता है।