Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का जबरदस्त ऑफर, बैटरी रिप्लेसमेंट पर दे रहा 50 परसेंट डिस्काउंट; ऑफर 30 अगस्त तक

    Xiaomi इंडिया में केयर एंड कनेक्ट सर्विस वीक के तहत लिमिटेड-टाइम बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर लेकर आया है। 25 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले इस ऑफर में यूजर्स को Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट पर 50% तक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड फ्री डिवाइस हेल्थ चेक-अप और फ्री क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन सर्विस भी दी जाएगी।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi ने बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर का ऐलान किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में केयर एंड कनेक्ट सर्विस वीक के हिस्से के तौर पर लिमिटेड-टाइम बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर का ऐलान किया है। इस हफ्ते के बाकी दिनों के लिए, चाइनीज टेक ब्रांड Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स की एक रेंज पर बैटरी रिप्लेसमेंट में जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंटेड बैटरी सर्विस के अलावा, यूजर्स फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड और फ्री डिवाइस हेल्थ चेक-अप का भी फायदा ले सकते हैं। Xiaomi के मुताबिक, यूजर्स को अपने डिवाइस की फ्री क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन सर्विस भी मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर 30 अगस्त तक वैलिड रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi की केयर एंड कनेक्ट सर्विस वीक

    X (पहले Twitter) पर Xiaomi की हालिया पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने इंडिया में केयर एंड कनेक्ट सर्विस वीक नाम से लिमिटेड-टाइम सर्विस कैम्पेन लॉन्च किया है, जो 25 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। इस इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में, कंपनी Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स की एक रेंज के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है।

    बैटरी रिप्लेसमेंट डिस्काउंट्स के अलावा, Xiaomi फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी दे रहा है, ताकि डिवाइस लेटेस्ट MIUI (या HyperOS) वर्जन पर रन करें। Xiaomi और Redmi यूजर्स को फ्री डिवाइस हेल्थ चेक-अप का भी फायदा मिलेगा, जिसमें जरूरी कंपोनेंट्स और ओवरऑल परफॉर्मेंस का डायग्नॉस्टिक होगा। इसके अलावा, ब्रांड फ्री क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन सर्विस भी दे रहा है ताकि डिवाइस की सिक्योरिटी और बेहतर हो।

    Xiaomi यूजर्स इन सर्विसेज का फायदा ऑथराइज्ड Xiaomi सर्विस सेंटर्स के जरिए ऑफर पीरियड में उठा सकते हैं। ये इनिशिएटिव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पुराने स्मार्टफोन्स यूज कर रहे हैं या बैटरी ड्रेन और स्लो चार्जिंग जैसी प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिमिटेड-टाइम प्रोग्राम के तहत मिनिमल कॉस्ट पर अपनी बैटरी रिप्लेस करवा सकते हैं।

    बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत डिवाइस-टू-डिवाइस अलग होगी। यूजर्स से उनके स्पेसिफिक स्मार्टफोन मॉडल के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा, जिसमें डिस्काउंट अप्लाई होगा।

    हाल ही में लॉन्च हुआ था Redmi 15 5G

    Redmi 15 5G को अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया गया था। Xiaomi की इंडिया में ये लेटेस्ट ऑफरिंग है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसका सबसे खास फीचर है 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। ये अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस्ड सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ देती है। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट है।

    यह भी पढ़ें: 120Hz की डिस्प्ले और 108W का स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ Blaupunkt Mini QD TV, जानें कीमत और खूबियां