120Hz की डिस्प्ले और 108W का स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ Blaupunkt Mini QD TV, जानें कीमत और खूबियां
Blaupunkt ने भारत में अपनी नई Mini QD TV सीरीज लॉन्च की है। यह अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट टीवी है जिसमें एडवांस डिस्प्ले और इमर्सिव ऑडियो दिया गया है। यह दो साइज 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध है। इनमें Mini QD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी 1500 निट्स ब्राइटनेस और 108W Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम है। यह टीवी गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Blaupunkt ने भारत में अपनी लेटेस्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। यह कंपनी के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट टीवी कैटगरी में पेश की गई है। कंपनी के लेटेस्ट Mini QD TV लाइनअप के मॉडल एडवांस डिस्प्ले क्वालिटी, इमर्सिव ऑडियो और डिजाइन के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये टीवी यूजर्स को प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए डिजाइन किए गये हैं। यहां हम आपको इस टीवी लाइनअप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Blaupunkt Mini QD TV के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां
Blaupunkt Mini QD TV को दो स्क्रीन साइज 65-इंच और 75-इंच के साइज में पेश किया गया है। इन टीवी को होम-थेयटर लाइक विजुअल और दमदार साउंड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा गया है। इस टीवी के नाम से पता चलता है कि इसमें कंपनी ने Mini QD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जो शार्प डिटेल और बाइब्रेंट कलर ऑफर करते हैं।
इस टीवी की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। कंपनी का कहना है कि यह टीवी ब्राइट डे लाइट में भी क्लीयर विजुअल ऑफर करेगी। इस टीवी का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 100000:1 है, जो Dolby Vision, HDR10, और HLG सपोर्ट के साथ आता है।
ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो इस टीवी में 108W Dolby Atmos सर्टिफाइड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें छह ड्राइवर और दो सब-वूफर हैं। यह स्पीकर सिस्टम दमदार सराउंड साउंड इफेक्ट ऑफर करता है। गेमर्स की बात करें तो इस टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो MEMC, ALLM, और VRR सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह टीवी लैग रिड्यूस और स्मूद मोशन ड्यूरिंग फास्ट प्लेस गेमप्ले सपोर्ट करता है।
Mini QD TV टीवी को बैजल-लेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस टीवी को प्रीमियम मेटल बेस, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट करता है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
कीमत और उपलब्धता
Blaupunkt Mini QD TV 65-इंच के मॉडल को भारत में 94,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही 75-इंच वर्जन वाले मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है। इस टीवी की सेल फ्लिपकार्ट पर 28 अगस्त से शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।