Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu ने भारत में लॉन्च किए दमदार Dolby साउंड सिस्टम लैस स्मार्ट टीवी, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:12 PM (IST)

    Vu Televisions ने फेस्टिव सीजन से पहले Vu Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) सीरीज लॉन्च की है। 24990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ये टीवी हाई-एंड फीचर्स से लैस हैं। इनमें A+ ग्रेड Glo QLED पैनल डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम और VuOn AI प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। ये टीवी 12 अगस्त से Amazon Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    Vu Glo QLED TV 2025 भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले Vu Televisions ने मार्केट में नई टीवी लाइनअप लॉन्च की है। कंपनी ने प्रीमियम टीवी सीरीज Vu Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) को भारत में पेश किया है। इस सीरीज के टीवी हाई-एंड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। वीयू के लेटेस्ट टीवी की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है, जो इसके 43-इंच मॉडल की है। इस सीरीज का सबसे महंगा टीवी 75 इंच का है, जिसकी कीमत 64,990 रुपये हैं। यहां हम आपको लेटेस्ट Vu Glo QLED TV की सभी खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu Glo QLED TV 2025 Dolby Edition: स्पेसिफिकेशन्स

    वीयू के लेटेस्ट TV में A+ ग्रेड Glo QLED पैनल दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 निट्स है। ये टीवी 92% NTSC कलर कवरेज और Dolby Vision, HDR10, और HLG सपोर्ट करते हैं। इसकी वजह से टीवी वाइब्रेंट कलर और एक्सीलेंट कलर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है। इसमें 24W Dolby Atmos साउंड सिस्टम मिलता है, जो घर में मूवी थेटर का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइ किया गया है।

    इन टीवी में 1.5GHz VuOn AI प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। ये टीवी Google TV OS पर रन करते हैं। इसमें Netflix, Prime Video, YouTube और दूसरी टीवी प्रीइंस्टॉल आती हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Apple AirPlay, HomeKit, Google Chromecast, Bluetooth 5.3 और डुअल-बेंड Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है।

    Vu Glo QLED TV 2025 Dolby Edition की कीमत

    • 43-इंच – 24,990 रुपये
    • 50-इंच – 30,990 रुपये
    • 55-इंच – 35,990 रुपये
    • 65-इंच – 50,990 रुपये
    • 75-इंच – 64,990 रुपये

    Vu Glo QLED TV 2025 Dolby Edition टीवी सीरीज की सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर 12 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी सभी टीवी पर एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Kodak ने लॉन्च किया 6399 रुपये का टीवी, JioHotstar के साथ YouTube भी चलेगा