Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 12:18 PM (IST)

    Xiaomi Black Shark 2 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू की जाएगी। इस दौरान यूजर्स को कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे

    Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Black Shark 2 भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इस दौरान यूजर्स को कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यह फोन खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो गेमिंग के शौकीन होते हैं। जाहिर सी बात है कि गेम खेलने के लिए यूजर्स को दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन चाहिए होता है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6.39 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले और 12 जीबी तक की रैम जैसे फीचर्स से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Shark 2 की कीमत और ऑफर्स: यह फोन दो वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। इसे शैडो ब्लैक और फ्रोजन सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को no-cost EMI के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, Axis बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    अगर आपको गेमिंग का शौक है तो आप Amazon से PS4 खरीद सकते हैं। यहां आपको कई अच्छी डील्स भी मिल जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Black Shark 2 के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ट्रूव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 640 GPU दिया गया है। साथ ही लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग तकनीक भी फोन में दी गई है। यह Joy UI पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 तकनीक पर काम करीत है। Black Shark 2 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

    गेमिंग के लिए iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन 10 स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

    OPPO और Xiaomi यूजर्स को चौंकाने के लिए है तैयार, अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा किया 'शोकेस'

    Oppo A5, F11 Pro की कीमत में Rs 2,000 तक का प्राइस कट, जानें नई कीमत 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप