Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने लॉन्च किया नया AI स्मार्ट ग्लास, 12MP कैमरे से है लैस; AI असिस्टेंट को भी करता है सपोर्ट

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:26 PM (IST)

    Xiaomi AI Glasses गुरुवार को चीन में लॉन्च हुए हैं। ये Vela OS और Snapdragon AR1+ चिप पर रन करते हैं। इस डिवाइस में 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑब्जेक्ट रिकग्निशन और 8.6 घंटे बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में पूरी डिटेल। 

    Hero Image

    Xiaomi AI Glasses को चीन में लॉन्च किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi AI Glasses गुरुवार को चीन में एक इवेंट में लॉन्च हुए। चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म का ये नया वियरेबल डिवाइस Xiaomi के Vela OS पर रन करता है और Snapdragon AR1+ चिप से लैस है। इसमें 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है और Meta Ray-Ban AI Glasses की तरह, ये फर्स्ट-पर्सन वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी सपोर्ट करता है। यूजर्स Xiaomi AI Glasses पहनकर लाइव ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, रियल-टाइम टेक्स्ट ट्रांसलेशन और दूसरे वॉइस-रिलेटेड असिस्टेंस एक्सेस कर सकते हैं। ये ग्लासेस सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा यूज देने का दावा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi AI Glasses की कीमत और उपलब्धता

    Xiaomi AI Glasses की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) से शुरू है, जबकि सिंगल-कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक वर्जन की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,200 रुपये) रखी गई है। सबसे महंगा मल्टीकलर इलेक्ट्रोक्रोमिक एडिशन CNY 2,999 (लगभग 35,800 रुपये) में आता है।

    नए Xiaomi AI Glasses चीन में ब्लैक, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में कंपनी की वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

    Xiaomi AI Glasses के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    यूज़र्स Xiaomi AI Glasses को Android 10 और iOS 15 या नए मॉडल्स पर रन करने वाले स्मार्टफोन्स के साथ पेयर कर सकते हैं, लेकिन इसके सभी फीचर्स एक्सेस करने के लिए Xiaomi के HyperOS स्किन वाले फोन के साथ पेयरिंग जरूरी है। स्मार्ट ग्लासेस में D-शेप्ड TR90 नायलॉन फ्रेम और टाइटेनियम हिंजेस हैं। Xiaomi का कहना है कि इन हिंजेस को 18,000 यूज साइकिल्स के लिए टेस्ट किया गया है।

    Xiaomi AI Glasses Snapdragon AR1+ चिप पर रन करते हैं, जिसे 4GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये 12-मेगापिक्सल Sony IMX681 सेंसर कैमरा से लैस हैं, जो 4,032×3,024 पिक्सल्स फोटोज और 2K/30fps वीडियोज कैप्चर कर सकता है। इसमें ऑडियो कैप्चर करने के लिए पांच माइक्रोफोन्स और बोन कंडक्शन भी हैं।

    Xiaomi AI Glasses के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 शामिल हैं। स्मार्ट ग्लासेस Xiao AI असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं, जो 10 से ज्यादा लैंग्वेज में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑब्जेक्ट रिकग्निशन और बिल्ट-इन कैमरा के जरिए फूड के मैक्रोज और कैलोरीज की पहचान करता है। यूजर्स Xiaomi Glasses ऐप के जरिए मीटिंग समरीज भी देख सकते हैं।

    Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट ग्लासेस को 263mAh सिलिकन कार्बन बैटरी से लैस किया है, जो एक्टिव यूज में 8.6 घंटे और स्टैंडबाय मोड में 21 घंटे तक बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। इन्हें USB Type-C पोर्ट के जरिए 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इनमें डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है।

    यह भी पढ़ें: कूलर भी चलेगा और ठंडक भी मिलेगी, 5 हजार का ये डिवाइस दिलाएगा चिपचिपी उमस से राहत

    comedy show banner
    comedy show banner