Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का बड़ा इवेंट आज, फोल्डेबल फोन के साथ लॉन्च होंगे नए AI Glasses भी

    Xiaomi 26 जून को चीन में Mix Flip 2 फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा। इस इवमेंट में Redmi K80 Ultra, Xiaomi Pad 7S Pro, Redmi K Pad, YU7 इलेक्ट्रिक SUV और स्मार्ट बैंड 10 जैसे प्रोडक्ट्स भी आएंगे। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि इवेंट में AI स्मार्ट ग्लासेस भी शोकेस किए जाएंगे।

    By Saket Singh Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:37 AM (IST)
    Hero Image

    Xiaomi शोकेस करने जा रहा है AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 26 जून को चीन में लॉन्च इवेंट में Mix Flip 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन अनवील करने के लिए तैयार है। नए फोल्डेबल के साथ, कंपनी कई प्रोडक्ट्स पेश करेगी, जिसमें Redmi K80 Ultra, Xiaomi Pad 7S Pro, और Redmi K Pad शामिल हैं। इवेंट में Xiaomi का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV, नए TWS ईयरफोन्स और नए वियरेबल्स भी डेब्यू करेंगे। अब Xiaomi ने पुष्टि की है इस लाइनअप में कंपनी नए AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस शोकेस करेगी, जो Meta के Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस से मुकाबला करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने नए स्मार्ट ग्लासेस का आया टीजर

    Weibo पोस्ट में, Xiaomi ने खुलासा किया कि इसके AI ग्लासेस 26 जून को शाम 7 बजे (4:30 बजे IST) अनाउंस होंगे। टीजर को 'नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पर्सनल स्मार्ट डिवाइस' टैगलाइन के साथ पोस्ट किया गया है और इसमें डिवाइस को किसी व्यक्ति द्वारा पहने हुए दिखाया गया है। इन्हें इनबिल्ट कैमरों के साथ देखा गया है और ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो स्मार्ट ग्लासेस से फर्स्ट-पर्सन व्यू वीडियो कैप्चर करने को हाइलाइट करते हैं।

    AI Glasses

    Xiaomi के AI ग्लासेस का सीधा मुकाबला Meta के Ray-Ban स्मार्ट आईवेयर होने की संभावना है। इन ग्लासेस में इंटीग्रेटेड ऑडियो मॉड्यूल हो सकता है। Ray-Ban Meta ग्लासेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए, Apple और Google जैसे बड़े प्लेयर्स द्वारा भी बेहतर फीचर्स और ज्यादा कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ नए AI-पावर्ड वियरेबल्स लाए जाने की उम्मीद है।

    चाइनीज टेक ब्रांड ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि ये 26 जून को Mix Flip 2, Redmi K80 Ultra, Xiaomi Pad 7S Pro, और Redmi K Pad अनवील करेगा। इवेंट में ब्रांड के नए एक्सेसरीज- Smart Band 10, Watch S4 41mm और Open Earphones Pro को भी अनवील किया जाएगा। Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक कार भी इवेंट में ऑफिशियल होगी।

    Xiaomi Weibo पर अपने नए प्रोडक्ट्स की स्पेसिफिकेशन्स को एक्टिवली टीज कर रहा है। Xiaomi Mix Flip 2 4.01-इंच कवर डिस्प्ले और 6.86-इंच इनर डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 5165mAh बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: पहले के हैंडसेट्स की तरह बदली जा सकती है इस फोन की बैटरी, मिलेगा 8 साल तक अपडेट भी