Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले के हैंडसेट्स की तरह बदली जा सकती है इस फोन की बैटरी, मिलेगा 8 साल तक अपडेट भी

    Fairphone 6 ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.31-इंच OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 3, Android 15, और 4415mAh बैटरी है। ये रिसाइकिल्ड मटेरियल्स से बना हुआ है।इसे फिलहाल UK में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन में 8 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल। 

    By Saket Singh Edited By: Saket Singh Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image

    Fairphone 6 चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हुआ है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Fairphone 6 चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो गया है। डच ब्रांड का लेटेस्ट रिपेयरेबल स्मार्टफोन कई एक्सेसरीज के साथ आता है, जैसे कार्ड होल्डर, लैनयार्ड, और फिंगर लूप, जो बैक पैनल पर अटैच किए जा सकते हैं। Fairphone 6 में 6.31-इंच OLED डिस्प्ले है और ये Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। नया हैंडसेट Android 15 के साथ शिप होता है और इसे आठ साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि हुई है। ये रिसाइकिल्ड मटेरियल्स से बना होने का दावा करता है और IP55-रेटेड बिल्ड ऑफर करता है। Fairphone 6 में यूजर-रिप्लेसेबल 4415mAh बैटरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fairphone 6 की कीमत और उपलब्धता

    Fairphone 6 की कीमत EUR 599 (लगभग 59,000 रुपये) से शुरू है। ये फिलहाल UK मेंक्लाउड व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन और होराइजन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Fairphone 6 प्राइवेसी-फोकस्ड /e/OS मॉडल जिसमें Android का डीगूगल्ड वर्जन है, उसकी कीमत EUR 649 (लगभग 65,000 रुपये) रखी गई है।

    Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    डुअल-सिम Fairphone 6 Android 15 पर रन करता है और इसे 2033 तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलने की पुष्टि हुई है। ये कंपनी के Fairphone Moments सॉफ्टवेयर के साथ आता है और इसमें 6.31-इंच फुल-HD (1116×2484 पिक्सल) LTPO pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 431ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग है।

    Fairphone 6 Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर रन करता है, जिसमें 8GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS3.1 स्टोरेज है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए Fairphone 6 में 50-मेगापिक्सल Sony Lytia 700C मेन रियर कैमरा है, जिसमें 10x डिजिटल ज़ूम तक और OIS सपोर्ट है। रियर कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    Fairphone 6 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6E, NFC, Bluetooth 5.4, GPS/A-GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, NFC, USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हैंडसेट फेशियल रिकग्निशन फीचर सपोर्ट करता है। इसमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-810H) और डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग भी है।

    Fairphone 6 में 4415mAh रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी सिंगल चार्ज पर 12 घंटे से ज्यादा वेब ब्राउजिग टाइम देने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि Fairphone 6 पांच साल की वारंटी के साथ आता है। पिछले Fairphone मॉडल्स की तरह, नया डिवाइस आसान रिपेयरेबिलिटी पर फोकस करता है। ये यूज़र्स को फोन के 12 अलग-अलग पार्ट्स को एक्सेस और स्वैप करने का ऑप्शन देता है।

    Fairphone 6 फेयर या रिसाइकिल्ड मटेरियल्स से बना होने का दावा करता है। इसमें सभी पार्ट्स में 14 रिसाइकिल्ड या फेयर माइन्ड मटेरियल्स होने का दावा है। ये स्वैपेबल एक्सेसरीज के साथ आता है, जिसमें प्रोटेक्टिव केस, फ्लिप केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर, फिंगर लूप, कार्ड होल्डर, लैनयार्ड शामिल हैं। हैंडसेट 100 परसेंट ई-वेस्ट न्यूट्रल होने का दावा करता है।

    यह भी पढ़ें: Honor X9c भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा; साथ में 6600mAh की बैटरी