Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X9c भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा; साथ में 6600mAh की बैटरी

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:12 PM (IST)

    Honor X9c जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने एक X पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। ये Amazon पर उपलब्ध होगा। इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा, 6600mAh बैटरी और 66W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये Honor X9b का सक्सेसर होगा, जो फरवरी 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था।

    Hero Image

    Honor X9c को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor X9c जल्द भारत में लॉन्च होगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने की है। स्मार्टफोन Amazon के जरिए एक्सक्लूसिवली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये नवंबर 2024 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अनवील हुआ था। भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल काउंटरपार्ट की तरह 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। इसकी पुष्टि जारी टीजर से की गई है। Honor X9c के दूसरे मेजर फीचर्स भी लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। ये Honor X9b का सक्सेसर होगा, जो फरवरी 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X9c इंडिया लॉन्च डिटेल

    Honor X9c जल्द भारत में लॉन्च होगा, कंपनी ने X पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। हालांकि, एग्जैक्ट लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है। फोन Amazon के जरिए देश में एक्सक्लूसिवली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर इसकी पुष्टि की है।

    Honor X9c के लिए Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट बताती है कि फोन को SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें IP65M रेटिंग है, जो डस्ट और 360-डिग्री वाटर रेसिस्टेंस के लिए है, जैसा ग्लोबल वेरिएंट में है। Honor के पावर मैनेजमेंट सिस्टम के साथ, फोन एक्सट्रीम टेम्परेचर कंडीशन्स में भी स्टेबल परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। हैंडसेट की थिकनेस 7.98mm होगी और इसका वजन 189 ग्राम होगा।

    Honor X9c

    Honor X9c को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 6600mAh की बैटरी होगी, जो 66W वायर्ड SuperCharge सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल मेन रियर सेंसर होगा, जिसमें f/1.7 अपर्चर और 3x लॉसलेस ज़ूम मिलेगा। कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) ऑफर करेगा। फोन में AI-बैक्ड एडिटिंग फीचर्स जैसे AI इरेज और मोशन सेंसिंग भी मिलेंगे।

    Honor ने बताया है कि X9c का अपकमिंग इंडियन वर्जन Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आएगा। ये डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से लैस होगा, जो 300 परसेंट लाउडर साउंड देने का दावा करता है। स्मार्टफोन में 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल, और 3840Hz PWM डिमिंग रेट सपोर्ट मिलेगा।

    मलेशिया में, Honor X9c के 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये) और MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है। ग्लोबल वेरिएंट Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस है और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें: 9,999 रुपये वाले इस फोन की बिक्री भारत में शुरू, 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी