Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9,999 रुपये वाले इस फोन की बिक्री भारत में शुरू, 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:53 PM (IST)

    iQOO Z10 Lite 5G भारत में लॉन्च हो गया। इसमें 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा और 6000mAh बैटरी 15W चार्जिंग के साथ दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसे साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।  

    Hero Image

    iQOO Z10 Lite 5G की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Lite 5G इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था और इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ये 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध है। फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है और इसमें 6000mAh बैटरी 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोटोग्राफी के लिए, Z10 Lite 5G 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर ऑफर करता है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Lite 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

    iQOO Z10 Lite 5G की भारत में कीमत बेस 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 9,999 रुपये से शुरू है। वहीं, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है। फोन को साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

    एक प्रेस रिलीज़ में, कंपनी ने बताया कि SBI या HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज करने वाले कस्टमर्स को 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर केवल सेल के पहले दिन, यानी आज, 25 जून को वैलिड है। ये देश में Amazon और iQOO e-store के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    iQOO Z10 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    iQOO Z10 Lite 5G में 6.74-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट है। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10 Lite 5G में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर बैक में है और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर है। हैंडसेट कई AI फीचर्स जैसे- AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड से लैस है।

    iQOO Z10 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 5, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, GNSS, QZSS और USB Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में IP64 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट बिल्ड और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन है।

    यह भी पढ़ें: Xiaomi के नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन आया सामने, 4.01-इंच की होगी कवर स्क्रीन; 26 जून को होगा लॉन्च