Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी एनिवर्सरी सेल आज: मात्र 4 रुपये में खरीदें Redmi Note 5 Pro और Y2 समेत LED टीवी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 02:13 PM (IST)

    इस दौरान Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2, Mi Band 2 और Redmi Y1 पर भारी डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दिए जाएंगे

    शाओमी एनिवर्सरी सेल आज: मात्र 4 रुपये में खरीदें Redmi Note 5 Pro और Y2 समेत LED टीवी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में अपनी चौथी सालगिरह का जश्न मनाने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन्स समेत कई अन्य प्रोडक्टस पर शानदार ऑफर पेश किए हैं। इस दौरान Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2, Mi Band 2 और Redmi Y1 पर भारी डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दिए जाएंगे। यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर शुरू हो चुकी है। जानें इस सेल में क्या होगा खास:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi फ्लैश सेल:

    इस सेल का मुख्य आकर्षण 4 रुपये की फ्लैश सेल है। इस दौरान Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2, Mi Band 2, Redmi Y1 और 55 इंच के Mi LED Smart TV 4 को 4 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह सेल शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी।

    ब्लिंक एंड मिस डील्स:

    अगर आप 4 बजे वाली फ्लैश सेल मिस कर देते हैं तो आप शाम 6 बजे कॉम्बो डील्स का लाभ उठा सकते हैं। Redmi Note 5 और Mi VR Play 2 को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही Redmi Y1 और Mi Bluetooth headset को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Mi Air Purifier 2 को उसके फिल्टर के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi Body Composition Scale और Mi Band 2 1,999 रुपये में उपलब्ध हैं। इनकी वास्तविक कीमत 3,798 रुपये है। इनके अलावा भी कई डील्स मौजूद हैं।

    दोपहर 12 बजे मिलेंगे ब्लॉकबस्टर ऑफर:

    Mi LED Smart TV को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही Redmi Note 5 Pro को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह डील्स ब्लॉकबस्टर ऑफर के तहत उपलब्ध हैं।

    Mi स्पेशल एनिवर्सरी सेल्स:

    Xiaomi Mi Mix 2 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Mi Max 2 फोन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध हैं। साथ ही Mi Earphones, Mi Band 2 समेत Mi Band HRX Edition और Mi Band Strap Blue का कॉम्बो भी डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा।

    Mi कूपन्स:

    इस दौरान ग्राहकों को 10 बजे से 50, 100, 200 और 500 रुपये के कूपन्स भी दिए जाएंगे। यह कूपन्स कम से कम 600 रुपये की एक्सेसरीज खरीदने पर ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी कई एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराएगी।

    पेटीएम मॉल पर मिल रही कई डील्स:

    इसके अलावा पेटीएम मॉल पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि नोकिया 6.1 की कीमत 18,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन्स की खरीद पर 5,500 रुपये तक सेविंग की जा सकती है।

    आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नोकिया 7 प्लस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर 12 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    इसके साथ ही नोकिया 6.1 पर 15 फीसद का कैशबैक और प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिसकाउंट दिया जाएगा। यह ऑफर इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर है।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL और Airtel के ब्रॉडबैंड पर भारी पड़ेगा Jio GigaFiber, जानें 5 वजह

    Samsung के सबसे बड़े मोबाइल प्लांट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें 10 बड़ी बातें

    Jio GigaFiber से टक्कर लेने के लिए BSNL तैयार, ब्रॉडबैंड प्लान की बढ़ाई वैलिडिटी