Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 16 में मिल सकती है 7000mAh की बड़ी बैटरी, जानें और क्या कुछ हो सकता है खास

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:32 PM (IST)

    Xiaomi 16 चीनी टेक कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है। एक टिप्स्टर ने इसके डिस्प्ले और बैटरी की डिटेल शेयर की है जो पहले लीक हुई डिटेल्स से मेल खाती है। ये फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite 2 चिप के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। आइए Xiaomi 16 के बारे में जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Xiaomi 16 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Photo- Xiaomi 15.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16, इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। एक टिप्स्टर ने अब Xiaomi 16 के डिस्प्ले और बैटरी की जानकारी दी है, जो पहले लीक हुई डिटेल्स से मेल खाती है। Xiaomi 16 सितंबर में डेब्यू कर सकता है और हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संभवत: क्वालकॉम के नेक्स्ट जेनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 चिप के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 16 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर बताया कि अपकमिंग Xiaomi 16 में '6.3X' डिस्प्ले होगा। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.31 इंच से 6.9 इंच के बीच होगा। एक दूसरे लीक में दावा किया गया कि Xiaomi 16 में 6.32-इंच स्क्रीन होगी।

    Xiaomi 16 का डिस्प्ले मौजूदा Xiaomi 15 से बड़ा नहीं हो सकता, लेकिन टिप्स्टर के मुताबिक कंपनी इसमें बड़ी बैटरी देगी। डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के मुताबिक, Xiaomi 16 में 7,000mAh बैटरी होगी।

    ये कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप की 5,240mAh बैटरी से काफी बड़ी है। अप्रैल में भी एक दूसरे लीक में भी कहा गया था कि फोन में 7,000mAh बैटरी होगी। ये साफ नहीं है कि Xiaomi 16 की बॉडी अपने पुराने मॉडल से मोटा होगा या नहीं, ताकि इस बड़ी बैटरी को जगह मिल सके।

    Xiaomi 16 के सितंबर में आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि ये Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में से एक होगा। क्वालकॉम द्वारा भी लगभग उसी समय अपने Snapdragon 8 Elite चिप के सक्सेसर को अनवील किये जाने की उम्मीद है।

    Xiaomi 16 मौजूदा Xiaomi 15 फ्लैगशिप से कुछ अपग्रेड्स दे सकता है, जिसमें 6.36-इंच OLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Elite चिप, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,240mAh बैटरी है। फोन की और डिटेल्स आने वाले हफ्तों या महीनों में ऑनलाइन सामने आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: न टेस्ट, न मशीन… बस एक सेल्फी और मिल जाएगी हेल्थ रिपोर्ट; नई AI टेक्नोलॉजी ने किया कमाल