Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 15 Ultra में होगा 200MP का कैमरा, फोटोग्राफी करने वालों की आएगी मौज ही मौज

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:00 PM (IST)

    हाल ही में शाओमी 15 सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब इसमें कंपनी Xiaomi 15 Ultra के नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। जिसके बारे में लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आई है। इसमें 200MP का टेलीफोटो कैमरा होने की बात कही गई है।

    Hero Image
    शाओमी 15 अल्ट्रा की कैमरा डिटेल सामने आई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 15 Ultra इस साल Xiaomi के 15 लाइनअप का सबसे खास फोन होगा। उम्मीद है कि यह Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 की तुलना में कई कैमरा अपग्रेड लेकर आएगा। एक रिपोर्ट में इसके कैमरा के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें 200MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 15 Ultra कैमरा (एक्सपेक्टेड)

    एक रिपोर्ट में शाओमी 15 अल्ट्रा की कैमरा डिटेल सामने आई है। जिसके अनुसार फ्लैगशिप फोन में 50MP सेंसर मिलेगा। ठीक इसी तरह Xiaomi 14 Ultra में भी प्राइमरी कैमरा OIS के साथ कॉन्फिगर किया गया है। इसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट और f/2.6 अपर्चर के साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की बात कही गई है। इस 200MP कैमरे में लंबी फोकल लेंथ या जूम-इन फील के लिए “थोड़ी क्रॉप की गई” इमेज हो सकती हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 32MP OmniVision OV32B सेंसर सेल्फी के लिए मिल सकता है। बता दें शाओमी 14 अल्ट्रा में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 3.2x जूम OIS वाला एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, 5x जूम वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड शूटर और एक ToF डेप्थ सेंसर शामिल है।

    स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    • डिस्प्ले: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच का LTPO माइक्रो क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। यह Xiaomi 15 Pro के समान ही है।
    • प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होने की उम्मीद है।
    • बैटरी: इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।
    • सॉफ्टवेयर: इसमें एंड्रॉइड 15 आधारित HyperOS 2.0 मिल सकता है।

    डिजाइन: फोन सिंपल लैदर, फाइबरग्लास या सिरेमिक फिनिश और पीछे की तरफ एक बड़े गोलाकार कैमरा आइलैंड के साथ आ सकता है। फोन में पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड शामिल किए जाएंगे।

    Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro

    Xiaomi 15 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.36 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। प्रो मॉडल में 6.73-इंच का 2K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। इसमें कस्टमाइज्ड लूमिनस M9 मैटेरियल यूज किया गया है, जो पावर कंजप्शन को 10 प्रतिशत तक कम करता है। शाओमी के दोनों फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस सीरीज के दोनों फोन 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo और iQOO के स्मार्टफोन को मिला Funtouch OS 15 अपडेट, AI फीचर्स बदलेंगे फोन चलाने का अंदाज

    comedy show banner
    comedy show banner