Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo और iQOO के स्मार्टफोन को मिला Funtouch OS 15 अपडेट, AI फीचर्स बदलेंगे फोन चलाने का अंदाज

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:30 PM (IST)

    Vivo X Fold3 Pro और iQOO 12 को मिले अपडेट में नए आइकन स्टायल थीम के साथ स्टैटिक और डायनैमिक वॉलपेपर शामिल किए गए हैं। एंड्रॉइड 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 में अल्ट्रा गेम मोड के लिए मल्टीपल क्विक सेटिंग ऑप्शन दिया गया है। अपडेट में एआई फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस अपडेट को जल्द ही दूसरे स्मार्टफोन के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

    Hero Image
    Vivo X Fold3 Pro और iQOO 12 को मिला नया अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो और उसके सब-ब्रांड iQOO ने Funtouch OS 15 बेस्ड एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नया अपडेट Vivo X Fold3 Pro और iQOO 12 के लिए शुरुआत में रोलआउट किया जा रहा है। यह दोनों फोन एंड्रॉइड 14 अपडेट के साथ लॉन्च हुए थे। ये अपडेट कई नए फीचर्स और एआई टूल्स के साथ आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईकू 12 के लिए रोलआउट हुए एंड्रॉइड 15 अपडेट का वर्जन नंबर PD2307CF_EX_A_15.1.9.1.W20 है। वीवो के फोल्ड फोन को मिले अपडेट का साइज 2.47GB है, जबकि आईकू 12 अपडेट का साइज 2.5GB है।

    AI फीचर्स से लैस है अपडेट

    इस अपडेट में एआई फीचर्स की पेशकश की गई है, जो फोन चलाने का अंदाज दोगुना कर देंगे। अपडेट में iQOO 12 और Vivo X Fold3 Pro को लाइव ट्रांसक्राइब और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स मिले हैं। एल्बम ऐप के लिए एआई से लैस क्लीन-अप सजेशन भी जोड़ा गया है। जिसकी मदद से फालतू फोटो और वीडियो को आसानी से रिमूव कर पाएंगे।

    चेंजलॉग के अनुसार, दोनों ही फोन में टास्क हैंडल करना आसान हो गया है। दोनों फोन प्रायोरिटी शेड्यूलिंग एल्गोरिदम के साथ आते हैं जो सिस्टम के लिए कंप्यूटिंग पावर देता है।

    नए वॉलपेपर और थीम

    इस अपडेट में नए आइकन स्टायल, थीम के साथ स्टैटिक और डायनैमिक वॉलपेपर शामिल किए गए हैं। एंड्रॉइड 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 में अल्ट्रा गेम मोड के लिए मल्टीपल क्विक सेटिंग ऑप्शन दिया गया है। नोट्स ऐप के लिए नए टेक्स्ट एडिटिंग टूल शामिल किए गए हैं। न्यू अपडेट सेटिंग ऐप को आसान बनाने के लिए ऑप्टिमाइज मेन्यू कैटेगराइजेशन ऑप्शन भी लेकर आया है।

    Vivo X Fold3 Pro स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में 8.03 इंच LTPO एमोलेड मेन डिस्प्ले और 6.53-इंच एमोलेड बाहरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे एड्रेनो 750 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में एक डेडिकेटेड V3 चिप दिया गया है, जो कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाएगा।

    iQOO 12 की खूबियां

    iQOO 12 में 6.78 इंच 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है।

    यह भी पढ़ें- सबसे बड़े अपडेट के साथ लॉन्च होगी iPhone 17 Series, अभी से सामने आने लगी खूबियों की डिटेल