Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़े अपडेट के साथ लॉन्च होगी iPhone 17 Series, अभी से सामने आने लगी खूबियों की डिटेल

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 07:30 PM (IST)

    iPhone 16 सीरीज को लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। इसके लॉन्च के कुछ समय बाद ही एपल की नेक्स्ट iPhone 17 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। एपल सीरीज में प्रो-मोशन डिस्प्ले की पेशकश करेगा। जिसकी वजह से बैटरी खपत कम हो जाएगी। साथ ही सीरीज में एपल प्लस वेरिएंट को एयर मॉडल से बदल सकता है।

    Hero Image
    अगले साल लॉन्च होगी एपल की आईफोन 17 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर में एपल ने अपनी सबसे फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ समय बाद ही नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 17 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। साल खत्म होने के साथ इस सीरीज के बारे में ऑनलाइन ज्यादा डिटेल सामने आ रही है। कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी प्लस वेरिएंट को एयर मॉडल से रिप्लेस कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल आईफोन 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकता है। इन्हें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली प्रो-मोशन डिस्प्ले के साथ लाए जाने की खबरें हैं। पहले यह सिर्फ प्रो मॉडल में ही मिलता था, साल 2021 में iPhone 13 Pro और Pro Max प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ लाए गए थे। इसे iPhone 17 सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है, जिसमें iPhone 17 Air भी शामिल है।

    इसमें कहा गया है कि सैमसंग और एलजी इन मॉडलों के लिए LTPO डिस्प्ले की सप्लाई करेंगे। प्रो-मोशन डिस्प्ले मिलने से आईफोन की बैटरी लाइफ काफी बेहतर हो जाएगी। यह डिस्प्ले वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ कम पावर की खपत करती है। साथ ही इस डिस्प्ले की वजह से स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक लुक अच्छा हो जाएगा।

    प्रो-मोशन डिस्प्ले से लैस होगी सीरीज

    आईफोन 13 प्रो रिफ्रेश रेट 10 हर्टज तक आ सकता है, जबकि आईफोन 14 प्रो मॉडल में 1 हर्टज तक भी रिफ्रेश रेट पहुंच सकता है। यह डिस्प्ले AOD फीचर को सपोर्ट करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि iPhone 17 और iPhone 17 Air में 10Hz या 1Hz की सुविधा दी जाएगी। कुछ दिन पहले कहा गया था कि iPhone 17 और iPhone 17 Air में संभवतः प्रो-मोशन का सपोर्ट दिया जाएगा।

    कब है लॉन्च की उम्मीद?

    एपल की सीरीज को लेकर आमतौर पर महीनों पहले ऑनलाइन स्पेक्स की डिटेल आना शुरू हो जाती हैं। ऐसा ही आईफोन 17 को लेकर भी हो रहा है। हाल ही में आईफोन 16 सीरीज की एंट्री हुई है, जबकि आईफोन 17 के बारे में उसके कुछ समय बाद ही डिटेल आना शुरू हो चुकी थीं। इसके लॉन्च की बात करें तो इसमें अभी वक्त है। हर बार की तरह इसे भी अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 7 हजार से कम में खरीदें 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला फोन, तगड़े मिल रहे ऑफर्स