Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम डिजाइन के साथ जल्द आ रहा Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन, 50MP के साथ मिलेंगे 4 रियर कैमरे

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 05:11 PM (IST)

    Xiaomi 13 Ultra leaked ऑफिशियल लॉन्च से पहले शाओमी का प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra की डिजाइन लीक हो गई है। फोन को इसी महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में पॉवरफुल Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट मिल सकता है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Xiaomi 13 Ultra smartphone is seemingly set to launch in China on April 18th

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi 13 Ultra के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आगामी Xiaomi फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। Xiaomi ने खुलासा किया है कि Xiaomi 13 Ultra इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, Leica-tuned लेंस वाले  के कैमरे के अलावा, कंपनी ने कोई स्पेक्स या लॉन्च की डेट का खुलासा नहीं किया है। एक नई रिपोर्ट में Xiaomi 13 अल्ट्रा की डिजाइन रेंडर लीक हो गई है।

    Xiaomi 13 Ultra की डिजाइन आई सामने

    Xiaomi 13 Ultra 2023 के लिए कंपनी का टॉप-एंड फ्लैगशिप होगा। डिवाइस को अप्रैल में Leica-tuned कैमरों के साथ लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। शाओमी ने फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। इमेज से पता चलता है कि 13 अल्ट्रा में गोल कोनों के साथ एक सपाट फ्रेम है।

    इसमें फोन के दायें किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं। निचले किनारे पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल है। ऊपर की तरफ कुछ कटआउट भी हैं, जो सेकेंडरी माइक्रोफोन, आईआर ब्लास्टर और स्पीकर ग्रिल के लिए हो सकते हैं।

    Xiaomi 13 Ultra की कीमत

    Xiaomi 13 Ultra को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट - 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वीबो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra के तीन वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 6,299 (75,100 रुपये), CNY 6,799 (81,100 रुपये) और CNY 7,499 (89,500 रुपये) होगी।

    Xiaomi 13 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

    Xiaomi 13 Ultra को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वाड एचडी + AMOLED डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है, जबकि इसमें 50MP के चार रियर कैमरे होने की उम्मीद है।

    इनमें एक प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड यूनिट, एक 2x जूम यूनिट और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट शामिल होगी। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,900mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।