Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi 13 Pro, ऑफर केवल अप्रैल माह तक

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 06:49 PM (IST)

    Xiaomi 13 Pro की कीमतों 10 हजार रुपये की कटौती की गई है जिससे इस फोन का प्रभावी मूल्य केवल 69999 रुपये हो जाएगा। कंपनी द्वारा दिए जाने वाला ये ऑफर पूरे अप्रैल माह तक उपलब्ध रहेगा। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Xiaomi 13 Pro became cheaper by 10 thousand rupees avail this offer

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में देश लॉन्च हुए Xiaomi 13 Pro की कीमतों में कटौती की गई है। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपनी Xiaomi 13 के सीरीज के स्मार्टफोन्स Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को भारत में पेश किया था। अगर आप Xiaomi 13 Pro को खरीदना चाहते हैं तो ये मौजूदा समय में आप ये 10 हजार रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। क्या है पूरी खबर, आइए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घट गई कीमत

    भारत में Xiaomi 13 Pro को फरवरी माह में लॉन्च किया गया था। उस समय फोन की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई थी। कंपनी अपने इस फोन को देश में होने वाले Xiaomi फैन फेस्ट में रियायती मूल्य पर पेश करेगी। आप Xiaomi 13 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Xiaomi फैन फेस्ट के दौरान 71,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।

    कंपनी ने आधिकारिक रूप से ये जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा Xiaomi और Redmi के उपयोगकर्ताओं को लॉयल्टी डिस्काउंट भी दे रही है। जिससे इस फोन का प्रभावी मूल्य केवल 69,999 रुपये हो जाएगा। आपको बतादें कि यह ऑफर पूरे अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।

    Xiaomi 13 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच की 2K OLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120Hz तक और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन क्वालकॉम के नवीनतम और सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसे अधिकतम 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। साथ ही ये स्मार्टफोन UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। ये डिवाइस Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित MIUI 14 को बूट करता है।

    फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 50-मेगापिक्सल का 1-इंच Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। साथ ही इसमें 75 मिमी फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 32 मेगापिक्सल के लेंस दिए गए हैं। Xiaomi 13 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है। Xiaomi 13 Pro को IP68 की रेटिंग मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner